भूमि पेडनेकर के हाथफूल के आगे तो लो-कट ब्लाउज भी पड़ गया फीका, उर्फी जावेद तस्वीरें देख कहीं जल न जाएं

‘दम लगा के हईशा’ मूवी में जब लोगों ने भूमि पेडनेकर को पहली बार देखा होगा तब सोचा भी नहीं होगा कि ये हसीना इतनी ज्यादा हसीन भी लग सकती है। हॉट और ग्लैमरस अंदाज से बाकी एक्ट्रेस की छुट्टी भी कर सकती हैं। अब तो अदाकारा का हर बार उनका नया लुक और कातिलाना आदाएं लोगों का होश उड़ा देती हैं। यहां तक कि भूमि पेडनेकर ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों के साथ ग्लैमर को एक नये लेवल पर ले जाती हुई नजर आ रही हैं।

भूमि पेडनेकर कुछ दिनों पहले तक शिमरी ब्लाउज और स्कर्ट पहनकर चौंका रही थीं अब उन्होंने वेलवेट आउटफिट के साथ मिरर ब्रालेट में ध्यान खींचा है। इतना ही नहीं हसीना की जूलरी देखकर तो नजर हटाना भी मुश्किल हो रहा है। क्योंकि इस तरह की एक्सेसरीज कम ही देखने कोम मिलती है। यकीन नहीं आता तो आप खुद ही देख लीजिए।

‘Princess Diaries’ कैप्शन के साथ शेयर तस्वीरों में भूमि पेडनेकर ने अपना हसीन अवतार दिखाया है। उन्होंने आईटीआरएच ब्रांड के मेहंदी कलर के आउटफिट में तहलका मचा दिया है। स्कर्ट, ब्रालेट और मैचिंग केप में शाही लुक देखने को मिला है। हसीना को स्टाइल करने का काम MRStyles ने किया है।

मखमली कपड़ों में हसीन भूमि
भूमि पेडनेकर के आउटफिट के डिटेलिंग की बात करें तो वेलवेट स्कर्ट और मैचिंग कैप पहना है। हसीना की धोती स्टाइल स्कर्ट की वेस्ट को मिरर लगाकर खूबसूरत बनाया गया है, इसमें सेंटर में प्लीट्स बनी हुई हैं। जबकि कैप शाही लुक वाली फीलिंग दे रहा है। भूमि ने इस कैप को अपने दोनों शोल्डर पर कवर किया है।

मिरर ब्रालेट में दिखा बोल्ड लुक
भूमि ने मेहंदी कलर के आउटफिट को गोल्डन ब्रालेट के साथ स्टाइल किया है, जो मिरर वर्क से सजा हुआ है। हसीना इस ब्रालेट में अपना कर्वी फिगर और कमर को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही है। भूमि का अटायर उनकी फिट बॉडी को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है, उन्हें देखकर लड़के दीवाने हो रहे हैं।

गोल्डन जूलरी, यूनिक हैंडपीस
अब भूमि पेडनेकर की जूलरी की बात करे तों उन्होंने अपने लुक को एन्हैंस करने के लिए गोल्डन जूलरी पहनी थी। मल्टीलेयर्ड चोकर नेकलेस, डेंगलिंग स्टेटमेंट इयररिंग के साथ एक हाथ में स्टनिंग गोल्डन हैंडपीस पहना था। हाथफूल की दिख रहा ये हैंडपीस एक्स्ट्रा एलिगेंस एड करने का काम कर रहा था। जबकि दूसरे हाथ की उंगलियों में भी एक्सेसरज पहनी है। इसके अलावा शिमरी आइशैडो, परफेक्‍ट व‍िंग्‍ड आईलाइनर और मस्करा-ब्लश के साथ पिंक शेड लिप्सटिक लुक को ग्लैमरस बना रही थी।

About bheldn

Check Also

‘कोई जबरदस्ती किस करे तो पहले सेल्फी लें?’ हैरेसमेंट का सबूत मांगने वालों पर भड़कीं एक्ट्रेस

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में ‘मी टू’ मूवमेंट की नई लहर ने लोगों को शॉक कर …