नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को बताया कि ग्वालियर 6 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा। बता दें कि यह मैच पहले धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ऐसोसिएशन स्टेडियम में होने वाला था। हालांकि बीसीसीआई ने वहां से मैच को ग्वालियर शिफ्ट कर दिया है क्योंकि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा धर्मशाला स्टेडियम में रेनोवेशन किया जा रहा है।
बीसीसीआई ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच पहले 6 अक्टूबर 2024 को धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा इस स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में रिनोवेशन का काम किया जा रहा है जिससे अब यह मैच ग्वालियर में होगा। ’
ग्वालियर के नये स्टेडियम में खेला जाएगा मैच
यह मैच ग्वालियर के नये स्टेडियम श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला जायेगा जिसमें यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। 2010 में ऐतिहासिक भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे के बाद इस स्टेडियम में यह पहला मैच है जिसमें महान सचिन तेंदुलकर दोहरा शतक बनाने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने थे।
बीसीसीआई ने इंग्लैंड टी20 सीरीज में भी किया बदलाव
बीसीसीआई अगले साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैच के स्थानों की अदला-बदली पर भी सहमत हुआ। चेन्नई को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय की मेजबानी करनी थी। लेकिन अब वह दूसरे मैच की मेजबानी करेगा जबकि कोलकाता दूसरे के बजाय शुरुआती टी20 अंतरराष्ट्रीय की मेजबानी करेगा। पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय (22 जनवरी 2025) और दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय (25 जनवरी 2025) मैच की तारीख वही रहेंगी।
19 सितंबर से शुरू होगी भारत-बांग्लादेश की टेस्ट सीरीज
बांग्लादेश अगले महीने भारत का दौरा करने वाला है। दोनों देशों के बीच टी20 से पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर को एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं दूसरी टेस्ट की मेजबानी कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम करेगा।