– भेल विक्रम स्कूल अलंकरण समारोह में भेल के मुखिया रामनाथन ने अपने गुरुजनों का किया सम्मान
भोपाल।
बी. एच. ई. एल. विक्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को छात्रों का अलंकरण समारोह मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि एसएम रामनाथन कार्यपालन निदेशक भेल भोपाल जो विद्यालय के पूर्व छात्र हैं, साथ में पिताजी एसआर महादेवन (रिटा. वरिष्ठ अधिकारी भेल) पत्नी श्रीमती संगीता रामनाथन अध्यक्ष भेल लेडीज क्लब, जीपी बघेल अध्यक्ष भेल शिक्षा मंडल, टीयू सिंह उपाध्यक्ष भेल शिक्षा मंडल, यादवेंद्र दत्त यादव, सचिव भेल शिक्षा मंडल, श्रीमती शालिनी शर्मा सहसचिव भेल शिक्षा मंडल, आरबी सिंह एडमिनिस्ट्रेटर भेल शिक्षा मंडल, एवं भेल शिक्षा मंडल के प्राचार्य, उप प्राचार्य पूर्व प्राचार्य तथा शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।
अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य एन चंद्रशेखर एवं उप प्राचार्या श्रीमती रागिनी श्रीवास्त्व ने किया। कार्यपालन निदेशक ने अपने अनुभव प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों से कहा-‘हमें प्रतिदिन कुछ नया सीखते रहना चाहिए, परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता दूसरों का हमेशा सहयोग करना चाहिए, कार्य को और बेहतर करने का सदैव प्रयास करते रहना चाहिए। विद्यार्थियों ने उनसे कठिन विषयों की तैयारी किस तरह करनी चाहिए, प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित बहुत सारे प्रश्न पूंछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। अतिथियों ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया विद्यालय कप्तान ने आभार व्यक्त किया राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस खास मौके पर ईडी ने विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति और अलंकृत विद्यार्थियों और अपने शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही उन्हें राष्ट्र निर्माण में सहायक भूमिका निभाने को प्रेरित किया, वही मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में चयनित छात्र छात्राओं को पदभार ग्रहण करने की बधाई दी और आगामी वर्ष में विद्यालय को उच्च नेतृत्व प्रदान करने की बात कही। इस मौके पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गौरतलब है कि वर्तमान में भेल भोपाल के ईडी हैं श्री रामनाथन ने इसी स्कूल से प्राइमरी व हायर सेकेंडरी शिक्षा शिक्षा प्राप्त की थी और आज वह भेल भोपाल के ईडी हैं और आने वाले समय में भेल दिल्ली कॉर्पोरेट में डायरेक्टर भी बन सकते हैं।