UP: 57 साल के सरकारी अधिकारी ने 10 साल की बच्ची और बकरी से किया रेप

बुलंदशहर,

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक दरिंदे ने 10 साल की मासूम और बकरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना के सामने आने के बाद आरोपी सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि 57 साल का आरोपी शिकारपुर ब्लॉक में ADO कृषि (सहायक विकास अधिकारी-कृषि) के रूप में तैनात था.

इस घटना पर ज्यादा जानकारी देते हुए एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े 5 बजे गजेंद्र सिंह नाम का शख्स अपने किसी परिचित के घर गया था. जहां उसने पहले एक 10 साल की बच्ची से रेप किया उसके बाद भी जब मन नहीं भरा तो उसने घर में बंधी बकरी के साथ भी अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाए.

10 साल की बच्ची और बकरी के साथ रेप
मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाया. आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रेप, पॉक्सो एक्ट, एससी-एसटी एक्ट और पशु क्रूरता की धाराओं में केस दर्ज किया है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना के बाद से पीड़ित परिवार काफी सदमे में है, प्रशासन द्वारा उनकी आर्थिक सहायता के साथ काउंसलिंग कराई जा रही है. इसके अलावा एसएसपी ने बताया कि इस केस को स्पीड ट्रायल के लिए रेफर किया गया है. माननीय न्यायालय में पहल करते हुए आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा. आरोपी सरकारी कर्मचारी था इसे निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की गई है.

About bheldn

Check Also

दिल्लीः 400 साल पुराने बारापूला ब्रिज के पास झुग्गियां हटाने की प्रक्रिया शुरू, PWD ने दिया अल्टीमेटम, BJP का विरोध

नई दिल्ली, दिल्ली के 400 साल पुराने मुगलकालीन बारापूला ब्रिज के पास बनीं झुग्गियों को …