CM बनने के बाद पहली बार 15 अगस्त में भाषण देंगे डॉ मोहन यादव, जनता को दे सकते हैं ये सौगात

भोपाल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सीएम के तौर पर कल पहली बार राज्य स्तरीय कार्यक्रम में झंडावंदन करने जा रहे हैं। इस अवसर पर उनका ध्वजारोहण कार्यक्रम और भाषण खास रहने वाला है। अपने भाषण में सीएम मोहन यादव प्रदेश को कई सौगात भी देने जा रहे हैं। सीएम 15 अगस्त को भोपाल में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सबसे बड़ी घोषणा सरकारी नौकरी को लेकर करने वाले हैं। वे राज्य के विभिन्न विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा अपने भाषण में कर सकते हैं।

दरअसल, सभी विभागों से रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव वित्त विभाग की अनुमति से कर्मचारी चयन मंडल और राज्य लोक सेवा आयोग को भेजने के लिए कहा गया है। मध्‍य प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक पद विभिन्न विभाग और जिला संवर्गों में खाली हैं।

इन विभागों में होनी है भर्ती
प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों ही स्वास्थ्य संस्थाओं के लिए 46 हजार 491 पद तीन वर्ष में भरने की स्वीकृति दे चुकी है। वहीं, उच्च शिक्षा के लिए डेढ़ हजार और पुलिस आरक्षक के साढ़े सात हजार पदों पर भर्ती भी की जानी है। स्कूल शिक्षा विभाग में 19 हजार शिक्षकों की भर्ती होनी है। बैकलॉग के भी आठ हजार पद भी खाली हैं। जल संसाधन विभाग सहित सभी विभागों को रिक्त पदों को भरने के लिए पिछले दिनों कैबिनेट में मुख्यमंत्री ने निर्देश दे दिये हैं।

पहले भाषण में कर सकते हैं घोषणा
यही कारण है कि इस स्‍वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सरकारी पदों पर भर्ती के साथ स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की घोषणा करने जा रहे हैं। अपने भाषण में सीएम प्रदेश में निवेश के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी जनता को बताएंगे।

उद्योगों को प्रोत्साहन, रोजगार के अवसर निर्माण, निवेश प्रस्ताव से उद्योग लगने के बाद लगभग दो लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावनाओं पर भी मुख्यमंत्री बात करेंगे। इसके साथ ही राजस्व के लंबित मामलों के निराकरण के लिए चलाए गए महा अभियान की जानकारी देंगे। साथ ही अपर मुख्य सचिव और एडीजी को संभागीय प्रभारी बनाने सहित सुशासन के लिए उठाए अन्य कदमों की जानकारी भी अपने संदेश में देंगे।

About bheldn

Check Also

कमलनाथ और दिग्विजय ने कांग्रेस से बनाई दूरी! जीतू पटवारी की बैठक में नहीं पहुंचे, रिजल्ट से पहले एमपी में बड़ी हलचल

भोपाल मध्य प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति ने भोपाल में अपनी पहली बैठक …