नई दिल्ली,
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया अपने बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. कनेरिया ने भारत में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू होने का सपोर्ट किया था. इस साल मार्च में भारत सरकार ने सीएए का नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके बाद यह पूरे देश में लागू हो गया था. अब कनेरिया ने CAA लागू करने के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है.
दानिश कनेरिया ने X पर लिखा, ‘मैं हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करूंगा. वह इकलौते प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने पड़ोसी देशों में सताए गए अल्पसंख्यक हिंदुओं की मदद के लिए सीएए लाया.’
बता दें कि CAA कानून का मकसद तीन पड़ोसी मुस्लिम बाहुल्य देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए लोगों को भारत की नागरिकता देना है जो दिसंबर 2014 तक किसी ना किसी प्रताड़ना का शिकार होकर भारत आए. इसमें गैर-मुस्लिम माइनोरिटी- हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई शामिल हैं.
43 साल के दानिश कनेरिया ने कुछ महीने पहले आज तक को दिए इंटरव्यू में भारत की नागरिकता लेने के सवाल पर भी बेबाकी से जवाब दिया था. भारत की नागरिकता पर दानिश कनेरिया ने कहा था, ‘फिलहाल, नागरिगता लेना या नहीं लेना वाली बात नहीं है. जब मौका मिलेगा, ले लेंगे.’
कनेरिया ने पीएम मोदी से की थी ये अपील
दानिश कनेरिया ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर चिंता व्यक्त की थी. इस पड़ोसी मुल्क में सबसे बुरा हाल अल्पसंख्यक और खासकर हिंदू समुदाय के लोगों का है. इसके चलते हिंदू सड़कों पर उतर आए हैं और अपनी सुरक्षा के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. कनेरिया ने पीएम मोदी से आग्रह किया कि वो बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा के लिए तुरंत हस्तक्षेप करें.
बता दें कि लेग-स्पिनर दानिश कनेरिया पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सिर्फ दूसरे हिंदू क्रिकेटर हैं. कनेरिया के चचेरे भाई अनिल दलपत भी पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके अलावा अनिल दलपत के अन्य दो चचेरे भाई भरत कुमार और महेंद्र कुमार भी पाकिस्तान में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके हैं.
दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैचों में 261 विकेट चटकाए. वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज हैं. कनेरिया ने 8 वनडे मैचों में भी पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व किया, जहां उनके नाम पर 15 विकेट दर्ज हैं. कनेरिया ने 206 फर्स्ट क्लास मैचों में 1024 विकेट झटके. इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप प्रो-लीग मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में उन्हें साल 2012 में ईसीबी ने प्रतिबंधित कर दिया था.