एमपी में बड़ा हादसा, दमोह में कोयले से भरी मालगाड़ी पटरी से उतरी, दरभंगा एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बची

दमोह

दमोह जिले के पथरिया के पास बुधवार शाम करीब 6.30 बजे एक भीषण रेल हादसा हुआ। कटनी से सागर की ओर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए, जिससे हड़कंप मच गया।। इस हादसे के कारण रेल पटरियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिसके चलते सागर, दमोह और कटनी के बीच रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है।

प्रारंभिक जांच में जमीन धंसने के कारण हादसे की आशंका जताई जा रही है। जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण यह संभावना और भी मजबूत हो गई है। हालांकि, हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।

गौरतलब है कि मालगाड़ी के डिब्बे पलटने के मात्र 5 मिनट बाद ही दरभंगा एक्सप्रेस भी घटनास्थल के पास से गुजरी। इस घटना के बाद रेलवे के अधिकारी हादसे के बारे में कोई भी जानकारी देने से बच रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही हादसे के सही कारणों का पता चल पाएगा। इस हादसे के कारण इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों का शेड्यूल प्रभावित हुआ है। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। क्षतिग्रस्त पटरियों को ठीक करने में कितना समय लगेगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। दमोह में घटना की जानकारी लगते ही जबलपुर से अधिकारियों की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। एनकेजे कटनी से दुर्घटना राहत गाड़ी (एआरटी) को भी तत्काल रवाना किया गया।

About bheldn

Check Also

केस में मिली फिर तारीख तो गुस्से में आए आरोपी ने जज पर फेंकी चप्पल, ठाणे की कोर्ट में हुई घटना से सब हैरान

ठाणे महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां …