— पीएसएससीआईवीआई में तीन दिवसीय बूटकैंप का समापन
भोपाल।
शहर के श्यामला हिल्स स्थित पंडित सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान में बुधवार को तीन दिवसीय बूटकैंप का समापन हुआ। इस कैंप में छात्रों ने अपने कौशल को निखारने और विभिन्न आधुनिक तकनीकों को सीखने का अनुभव प्राप्त किया। तीन दिवसीय बूटकैंप में दो अलग—अलग थीम्स में बच्चों को बांटा गया था। जिसमें थीम फृयूचर—रेडी स्किल्स थी। इसमें छात्रों को ड्रोन सिमुलेशन और थ्री डी प्रिंटिंग जैसी आधुनिक कौशल सिखाई गई। प्रभारी संयुक्त निदेशक डॉ आरके पाठक की अध्यक्ष्ता में संपन्न समारोह में उन्होंने कहा कि यह कैंप छात्रों के लिए ऐसा मंच साबित हुआ जिसने उन्हें न केवल भविष्य के लिए तैयार किया बल्कि उनकी रचनात्मक और तकनीकी कौशल को भी निखारने का अवसर दिया।
छात्रों ने अनुभव किए शेयर, बांटे पुरस्कार
समापन समारोह मं छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे इस बूटकैंप में उन्हें उनके भविष्य के करियर के लिए तैयार किया गया। थीम—1 के तहत प्रथम पुरस्कार डेमोंस्ट्रेशन बहुउदृदेशीय स्कूल, भोपाल, दिृतीय पुरस्कार सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर, ततीय पुरस्कार जवाहर नवोदय विद्यालय रातीबढ को दिया गया। इसी तरह थीम—2 के तहत सीएम राइज महात्मा गांधी स्कूल बरखेडा, दिृतीय पुरस्कार सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर और ततीय पुरस्कार शासकीय नवीन बालिका हायर सेकंडरी स्कूल तुलसी नगर को प्रदान किया गया।