नई दिल्ली,
एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज का इंतजार फैन्स बसेब्री से कर रहे थे. फिल्म का ट्रेलर आ चुका है. कंगना, फिल्म में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी. भारत में 1975 में लगे आपातकाल के काले वक्त की कहानी को कंगना रनौत इसमें दिखाने वाली हैं.
कंगना हुईं इमोशनल
ट्रेलर लॉन्च पर बात करते हुए कंगना काफी इमोशनल नजर आईं. एक्ट्रेस ने कहा- मेरे लिए आज का दिन बेहद ही इमोशनल कर देने वाला है. मैंने इस फिल्म को बनाने में काफी मुश्किलों का सामना किया है. शूटिंग के दौरान भी कई चीजें थीं, जिन्होंने तकलीफ दी. सभी जानते हैं कि इंडस्ट्री ने मेरा पूरी तरह से बायकॉट किया हुआ है. कोई मेरे साथ नहीं खड़ा हुआ. लेकिन फिल्म में जो स्टार कास्ट आपको नजर आ रही है, इसने मेरा साथ कभी नहीं छोड़ा.
कंगना ने कहा- आप सभी जानते हैं कि मुझे राजनीति और राजनीति पर डिबेट करनी कितनी पसंद है. ‘इमरजेंसी’, हर किसी के लिए काफी इन्फॉर्मेटिव फिल्म होने वाली है. ऑडियन्स इसे देखना पसंद करेगी. ये फिल्म काफी मनोरंजक होने वाली है. कहना गलत नहीं, फिल्म में कंगना दमदार एक्टिंग करती नजर आने वाली हैं. ट्रेलर भी फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.
अनुपम खेर के लिए फिल्म थोड़ी पर्सनल
कंगना के अलावा ट्रेलर लॉन्च पर एक्टर अनुपम खेर भी नजर आए. फिल्म में ये जयप्रकाश नारायण का रोल अदा करते नजर आने वाले हैं. अनुपम ने ट्रेलर लॉन्च पर कहा- कंगना रनौत से हर कोई इंस्पीरेशन ले सकता है. कंगना एक सच्ची इंस्पीरेशन हैं. मैंने अपने ड्रामा स्कूल के पहले साल में था, जब इमरजेंसी की घोषणा हुई थी. तो ये फिल्म मेरे लिए थोड़ी पर्सनल भी है.
फिल्म में मौजूदा स्टार कास्ट की अगर बात करें तो इसमें कंगना रनौत के साथ श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और अन्य हैं. दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी अहम रोल में इसमें दिखेंगे. 6 सितंबर 2024 को ‘इमरजेंसी’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म से कंगना को बहुत उम्मीदें हैं. एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया था कि फिल्म को बनाने के लिए उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी गिरवी रखी थी. अगर फिल्म अच्छी कमाई करती है तो वो उस प्रॉपर्टी को दोबारा अपना करेंगी.