बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीब की बरसी मनाने जा रहे अवामी लीग कार्यकर्ताओं पर हमला, 100 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

ढाका:

बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने और उनके देश छोड़ने के बाद डेढ़ दशक में पहली बार 15 अगस्त को बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान और उनके परिवार की हत्या की बरसी पर कोई कार्यक्रम नहीं करने दिया गया। ढाका के धानमंडी रोड नंबर 32 क्षेत्र स्थित आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे अवामी लीग कार्यकर्ताओं को पीटा गया, जिसके बाद 100 से ज्यादा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 15 अगस्त 1975 को इसी आवास पर बांग्लादेश के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले और उस समय राष्ट्रपति रहे शेख मुजीबुर रहमान और उनके परिवार के लगभग सभी सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। केवल उनकी दो बेटियां शेख हसीना और शेख रिहाना ही जिंदा बची थीं, क्योंकि वे देश से बाहर थीं।

श्रद्धांजलि देने पहुंचने वाले 30 लोगों को बांग्लादेश की सेना ने गुरुवार दोपहर को वहां से सुरक्षित निकाला। सेना और बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड की चार गाड़ियों में इन सभी को वहां से ले जाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, इन सभी को लाठी-डंडों और पाइप से पीटा गया। एक दिन पहले ही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख मुजीब की हत्या की बरसी पर होने वाली छुट्टी रद्द कर दी थी। वॉशिंगटन में रह रहे शेख हसीना के बेटे ने अवामी लीग कार्यकर्ताओं से 15 अगस्त को धानमंडी रोड पर पहुंचकर श्रद्धांजलि देने की अपील की थी।

जमात-ए-इस्लामी भी रही मौजूद
भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को घर के सामने किसी को भी इकठ्ठा नहीं होने दिया। बांग्लादेश के संस्थापक की तस्वीर चढ़ाने जा रहे या खुद को अवामी लीग का बताने वाले किसी भी व्यक्ति को देखते ही पीटा जा रहा था। छात्रों के साथ ही बड़ी संख्या में जमात-ए-इस्लामी और उसकी छात्र इकाई शिबिर के लोग भी लाठी डंडों के साथ मौजूद थे। इस दौरान वहां कई लोगों को पीटा गया।

रात से ही प्रदर्शनकारियों ने किया क्षेत्र पर कब्जा
इस बार अवामी लीग के नेताओं ने एकदम अलग परिस्थितियों में बंगबंधु की हत्या की बरसी मनाई। शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद पार्टी के ज्यादातर नेता छिपे हुए हैं। भारत में रह रही अवामी लीग की अध्यक्ष शेख हसीना ने जब बरसी को मनाने का आह्वान किया तो पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वे धानमंडी रोड नंबर 32 पर श्रद्धांजलि देने जाएंगे। लेकिन, बुधवार आधीरात से ही भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के प्रदर्शनकारियों ने क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था। इसमें जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ता भी थे। सुबह से ही सैकड़ों प्रदर्शनकारी घर के सामने थे। उन्होंने सुबह 6 बजे के आसपास इमारत के आसपास जगह जमा ली और श्रद्धांजलि देने की कोशिश करने वालों को रोक दिया।

About bheldn

Check Also

आरक्षण कब होगा खत्म? US में राहुल से पूछा गया सवाल, कांग्रेस नेता बोले- जब देश में…

नई दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अमेरिकी दौरे पर हैं. उन्होंने यहां जॉर्जटाउन …