बक्सर,
बिहार के बक्सर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक सरकारी स्कूल में छात्रों को मिठाई नहीं मिलने पर वो इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने टीचर्स को ही दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया. यह घटना मुरार थाना क्षेत्र के एक हाई स्कूल की है.दरअसल हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा फहराए जाने के बाद छात्रों में रसगुल्ला का भी वितरण हो रहा था. स्कूल प्रबंधन के द्वारा कैंपस के अंदर के छात्रों को मिठाई दी जा रही थी जिसके बाद कैंपस के बाहर खड़े छात्रों के द्वारा रसगुल्ला देने की मांग की गई.
रसगुल्ले के लिए टीचरों की पिटाई
इसके बाद शिक्षकों के द्वारा कही कुछ बातों से छात्र भड़क उठे और विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. भड़के छात्रों ने स्कूल के कुछ शिक्षकों की जमकर धुनाई कर दी. वहीं इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए मुरार थाना प्रभारी कमल नारायण पांडे ने बताया कि स्कूल कैंपस में झंडा फहराए जाने के दौरन मिठाई को लेकर लड़ाई हो गई. उन्हें सूचना मिली की स्कूल में भारी संख्या में लोग जुटे हुए हैं और मिठाई को लेकर झड़प हो रही है.
पुलिस ने टीचरों और हेडमास्टर को बुलाया थाने
ऐसे में जब हाई स्कूल के हेडमास्टर मनोज कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बाहर के छात्रों के द्वारा मिठाई की डिमांड की गई थी, लेकिन मिठाई नहीं दी गई. ऐसे में छात्रों के द्वारा झड़प की गई. जब स्कूल के कुछ शिक्षक घर जा रहे थे तो बाहर खड़े छात्रों के द्वारा बदसलूकी भी की गई. उन्होंने बताया कि पूरे मसले पर स्कूल के शिक्षकों और प्रधानाध्यापक को थाने बुलाया गया है और पूरे मामले की जानकारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
शिक्षकों के मिठाई नहीं देने पर पिटाई: चश्मदीद
वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि स्कूल के अंदर मिठाई बंट रही थी लेकिन बाहर खड़े छात्रों को मिठाई नहीं दी जा रही थी जबकि यह पुरानी परंपरा रही है कि स्कूल के अंदर और स्कूल के बाहर भी मिठाई बांटी जाती है. ऐसे में बाहर खड़े छात्रों के द्वारा मिठाई मांगी गई. शिक्षकों के बदसलूकी के बाद छात्र भड़क उठे और मिठाई के लिए शिक्षकों को पीट दिया.