भोपाल।
हेवु भारतीय मजदूर संघ भेल भोपाल के कार्यालय में गुरुवार को सुबह 8:00 बजे कार्यकर्ताओं के साथ हेवु बीएमएस भेल भोपाल के अध्यक्ष विजय सिंह कठैत ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भेल के पास 32000 करोड़ के वर्ष 24 25 के आर्डर हैं, जिन्हें हमें जी—जान लगाकर उत्पादन लक्ष्य को पूरा करना है। इस अवसर पर महामंत्री कमलेश नागपुरे, संजय चौधरी, शिशुपाल यादव, फूलचंद, विनोद विशे आदि मौजूद थे।