सीहोर।
आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम सीहोर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड पर किया गया। इस दौरान पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री एवं जिले की नवनियुक्त प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने झंडावंदन किया एवं परेड की सलामी ली।
इससे पहले सीहोर पहुंची प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर का भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, स्थानीय विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। इसके बाद पुलिस परेड ग्राउंड पर झंडावंदन हुआ। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया, जिसमें मध्यप्रदेश के विकास का रोडमैप बताते हुए आमजनों को दी जा रही योजनाओं की बात भी कही।
इस दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी मंच पर मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं बुजुर्गों को सम्मानित भी किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, विधायक, कलेक्टर प्रवीण सिंह, एसपी मयंक अवस्थी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी समीपस्थ ग्राम पंचामा पहुंचे। यहां पर प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया।