तेल अवीव:
हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया है कि चरमपंथी संगठन की सैन्य शाखा का कमांडर मोहम्मद दीफ अभी जीवित है। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के साथ एक साक्षात्कार में हमास के वरिष्ठ अधिकारी ओसामा हमदान ने कहा कि अल कासम ब्रिगेड का प्रमुख मोहम्मद दीफ ठीक है। हमास अधिकारी का बयान इजरायल के उस दावे के खिलाफ है, जिसमें कहा गया था कि उसने दीफ को मार दिया है। इजरायल ने बताया था कि 13 जुलाई को किए गए एक ऑपरेशन में हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद दीफ को मार दिया गया था। इजरायल ने 1 अगस्त को बयान जारी कर बताया था कि खुफिया जानकारी के आधार पर दीफ के मारे जाने की पुष्टि हो गई है।
इजरायल के दावे के खिलाफ
यह पहली बार है जब हमास के किसी वरिष्ठ अधिकारी ने मोहम्मद दीफ के मारे जाने के इजरायल के दावे पर टिप्पणी की है। हमदान ने कहा कि इजरायल ने दीफ को मारने का दावा केवल इसलिए किया था, ताकि उस दिन के नरसंहार को उचित ठहराया जा सके। हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि 13 जुलाई को गाजा के खान यूनिस में हुई बमबारी में 90 फिलिस्तीनी मारे गए थे। हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हमला खान यूनिस के अल-मवासी जिले में विस्थापित लोगों के आवास वाले टेंटों पर हमला किया गया था। इसमें 289 लोग घायल हो गए थे।
पहले भी हमास ने किया था खंडन
इजरायली सेना के रेडियो ने हमले के बाद बताया था कि रक्षा सूत्रों ने हमलों के लक्ष्य के रूप में मोहम्मद दीफ की पहचान की है। हालांकि, हमास ने उस समय इस दावे को बकवास बताते हुए खारिज कर दिया था। 13 जुलाई को गाजा में हमास उप प्रमुख खलील अल-हय्या ने अल जजीरा अरबी को बताया कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू नकली जीत की घोषणा करना चाहते हैं। हय्या न दोहराया था कि दीफ को निशाना बनाना इजरायल का दावा झूठा था।
विश्वासघात का शिकार हुआ मोहम्मद दीफ, हमास के अंदर से लीक हुई खुफिया जानकारी
संघर्ष विराम वार्ता पर बोले हमदान
मंगलवार 13 अगस्त को एसोसिएटेड प्रेस से बात करते हुए हमदान ने संघर्ष विराम वार्ता को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, हमास इस सप्ताह होने वाली वार्ता में केवल तभी भाग लेगा जब यह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के मई में प्रस्तुत विस्तृत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थित प्रस्ताव को लागू करने पर केंद्रित होगी। हमदान हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य हैं। इसमें समूह के शीर्ष राजनीतिक नेता शामिल हैं और इसकी नीतियां निर्धारित करते हैं।