भोपाल।
बीएचईएल भोपाल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एसएम रामनाथन ने शुक्रवार को सभी महाप्रबंधकगण एवं डीआरओ को प्रशासनिक भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में “स्वच्छता शपथ” दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने “स्वच्छता से सुरक्षा” एवं “स्वच्छता से उन्नति” पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छता के महत्व को व्यापक करने को कहा। बीएचईएल भोपाल के अन्य सभी विभागों एवं अस्पतालों में कर्मचारियों को जागृत करने एवं स्वच्छता की भावना को प्रत्येक स्तर—आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने और अधिक प्रभावी बनाने के लिए भी सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यस्थल पर स्वच्छता शपथ ली ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में बीएचईएल भोपाल के मुख्य एचएसई अधिकारी, सपन सुहाने ने बीएचईएल के निदेशक (मानव संसाधन) केके ठाकुर का स्वच्छता पर संदेश पढ़ा जिसमें गत वर्षों की प्रमुख उपलब्धियाँ तथा आगे ध्यान देने वाले क्षेत्रों के बारे में बताया गया ।
महात्मा गांधी जी के “स्वच्छ भारत” के सपने को साकार करने के लिए 2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री ने ‘स्वच्छ भारत’ की दृष्टि से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की। बीएचईएल, भोपाल द्वारा भी विगत वर्षों की भाँति पहल करके समाज के हर वर्ग के बीच स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य के साथ 16 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक “स्वच्छता पखवाड़े” का आयोजन किया रहा है।
इसी क्रम में 16 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक स्वच्छता की महत्ता के व्यापक प्रचार एवं प्रसार हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिनमें कि प्रमुख रूप से कारखाने के अंदर, टाउनशिप एवं टाउनशिप के मुख्य क्लबों एवं भवनों में विभिन्न स्थानों पर “सफाई अभियान”, प्राकृतिक जलाशयों के आस-पास की सफाई, स्वच्छता संबंधित बैनर का प्रदर्शन, 5-एस प्रतियोगिता, तकनीकी व्याख्यान, स्वच्छता ऑडिट, वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं टाउनशिप स्थित स्कूल के बच्चों व कर्मचारियों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।