नालंदा,
बिहार के नालंदा से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पुलिस की मुखबिरी के आरोप में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक गणेश कुमार के परिजनों का कहना है कि नेवाजी बीघा गांव के आसपास साइबर अपराधियों का बोलबाला है, इस हत्या को अंजाम उन्हीं ने दिया है.
मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि नेवाजी बीघा गांव के आसपास साइबर अपराधियों की तूती बोलती है. गणेश साइबर अपराधियों की सूचना पुलिस को देता था. इससे गुस्साए बदमाशों ने फोन कर गणेश को बुलाया और उसे उठाकर ले गए. इसके बाद पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.
मुखबरी के आरोप में युवक की बेरहमी से हत्या
मृतक के भाई कुंदन ने बताया कि उसका भाई गणेश दीपनगर थानाक्षेत्र के ग्रीन व्यू होटल के पास ठहरा हुआ था. तभी आठ बाइक पर 16 लोग आए और उसके भाई को वहां से घसीटते हुए अपने साथ ले गए. फिर घोड़ाघाट के पास उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया और उसकी बाइक को आग के हवाले कर दिया. शुक्रवार की सुबह भाई का शव बरामद किया गया.
मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि साइबर अपराधियों ने पुलिस से मुखबिरी के आरोप में पहले गणेश कुमार का किडनैप किया फिर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर शव को घोड़ा घाट इलाके में फेंक दिया.
पुलिस ने हत्या केस दर्ज जांच शुरू की
बदमाशों ने गणेश की दोनों आंखें फोड़ीं और हाथ-पैर भी तोड़े. पुलिस ने नामजद उपेंद्र पासवान, सुरेंद्र चौहान, हरीश चौहान, विपिन और बिहारी चौहान के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. इस मामले पर पुलिस की तरफ से अब तक कोई बयान दर्ज जारी किया है. लेकिन पांच लोगों को गिरफ्तार कर उसने पूछताछ की जा रही है.