वतन लौटकर भावुक हुईं विनेश, बोलीं-सभी का शुक्रिया! एयरपोर्ट पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किया स्वागत

नई दिल्ली,

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. विनेश 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल में पहुंची थीं. हालांकि फाइनल से पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया था, जिसके चलते उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. विनेश फोगाट ने खुद को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की और मांग की कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए. हालांकि CAS ने स्टार रेसलर विनेश फोगाट की अपील खारिज कर दी.

वतन वापसी के बाद भावुक हुईं विनेश
अब रेसलर विनेश फोगाट 17 अगस्त (शनिवार) को पेरिस से स्वदेश लौट आईं. दिल्ली एयरपोर्ट पर विनेश को रेसलर्स साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने रिसीव किया. एयरपोर्ट पर कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी उनका स्वागत किया. विनेश अब दिल्ली से अपने गांव बलाली जाएंगी. विनेश की स्वदेश वापसी को लेकर दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से लेकर उनके गांव बलाली तक स्वागत की तैयारी की गई. गांववाले विनेश के स्वागत के लिए काफी उत्साहित हैं.
विनेश वतन वापसी के बाद काफी भावुक नजर आईं.भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने कहा, ‘मैं सभी देशवासियों का धन्यवाद करती हूं, मैं बहुत भाग्यशाली हूं.’

विनेश के गांव बलाली में उत्सव जैसा माहौल
विनेश के स्वागत में बलाली गांव में लड्डू समेत कई पकवान बन रहे हैं. विनेश के सम्मान में गांव के खेल स्टेडियम में आज (17अगस्त) कार्यक्रम का आयोजित किया जाना है. विनेश की मां प्रेमलता फोगाट ने कहा, ‘हम खुश हैं, पूरा देश उसकी खूब तारीफ कर रहा है. मेरी बेटी ने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. वह इस बार स्वर्ण पदक की दावेदार थी. पूरा गांव उसकी तारीफ और स्वागत के लिए इंतजार कर रहा है. रिश्तेदार लड्डू बना रहे हैं.’

विनेश ने डिस्क्वालिफाई होने के बाद कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. हालांकि उन्होंने अब रिटायरमेंट से वापसी के संकेत दिए हैं. विनेश ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘हो सकता है कि अलग-अलग परिस्थितियों में, मैं खुद को 2032 तक खेलते हुए देख सकूं, क्योंकि मेरे अंदर संघर्ष और कुश्ती हमेशा रहेगी. मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकती कि भविष्य में मेरे लिए रखा है लेकिन मुझे इस यात्रा का इंतजार है. मुझे यकीन है कि मैं जिस चीज में विश्वास करती हूं और सही चीज के लिए हमेशा लड़ती रहूंगी.’

भारत ने पेरिस ओलंपिक में एक रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल छह पदक जीते. भारत को पहला मेडल शूटिंग में मिला, जब मनु भाकर ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज हासिल किया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया. फिर पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसके बाद रेसलर अमन सहरावत ने मेन्स 57 किलो फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज जीता.

About bheldn

Check Also

राजस्थान: मैं बोल रहा हूं, मतलब मुख्यमंत्री जी बोल रहे हैं, किरोड़ी के बयान ने चढ़ाया सियासी पारा

टोंक राजस्थान के टोंक जिले में समरावता गांव में हुई हिंसा के बाद कांग्रेस और …