राजगढ़,
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में रेत माफिया ने आतंक मचा रखा है. रेत माफिया ने नायब तहसीलदार सुरेश सिंह को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की. नायब तहसीलदार ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे की है. संडावता टप्पा में पदस्थ नायब तहसीलदार सुरेश सिंह सारंगपुर से अपने कार्यालय जाने के लिए संडावता-सारंगपुर रोड पर पहुंचे. इस दौरान रेत से भरा ट्रैक्टर जाता देख उन्होंने उसके चालक से पूछा कि कहां जा रहे हो. इस पर चालक ने चलती गाड़ी में टक्कर मार दी, जिसमें तहसीलदार की गाड़ी का बाएं तरफ का कांच टूट गया.
सुरेश सिंह का कहना है कि मैंने ट्रैक्टर चालक को पहचान लिया है. यह वही ट्रैक्टर चालक पवन भिलाला है, जिसका रेत से भरा ट्रैक्टर 8 अगस्त को पकड़ा गया था. उस ट्रैक्टर पर नीरज भिलाला भी मौजूद था. नायब तहसीलदार ने बताया कि घटना की सूचना तुरंत लीमाचौहान पुलिस को दी गई. इस घटना के संबंध में देदला गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि ट्रैक्टर इतनी तेज गति से गांव की गलियों से गुजरा कि उनके बच्चे भी इसकी चपेट में आ सकते थे.
रेत माफिया ने फोन पर दी धमकी
नायब तहसीलदार और पुलिस गांव में लोगों से घटना के बारे में बात कर रहे थे, इसी दौरान नायब तहसीलदार को कॉल आई. कॉल करने वाले ने कहा कि मैं खजुरिया घाटा से भगवान सिंह पाल बोल रहा हूं. क्या आपने मेरी ट्रैक्टर ट्रॉली रोकी है? 8 तारीख को भी आपने मेरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की थी. मेरे ऊपर तक संपर्क हैं. अगर भविष्य में आपने मेरा ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की तो मैं आपको मौके पर ही ट्रैक्टर से कुचलकर मार दूंगा. इस धमकी के बाद नायब तहसीलदार सुरेश सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है.
मामले में एडीएम ने कही ये बात
राजगढ़ एडीएम शिवप्रसाद मंडराह ने बताया कि नायब तहसीलदार सुरेश सिंह कल शाम मीटिंग के लिए जा रहे थे. रास्ते में उन्हें रेत से भरा एक ट्रैक्टर दिखा, तो उन्होंने वहीं रेत उतारना शुरू कर दिया और ट्रैक्टर को इधर-उधर चलाने लगे. इस दौरान तहसीलदार की गाड़ी से टकरा गए, जिससे गाड़ी में खरोंच आ गई. नायब तहसीलदार ने जब ट्रैक्टर को पकड़ने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर एक खेत में घुस गया. ट्रैक्टर चालक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.