खिलौने को लेकर दो बच्चियों में हुई लड़ाई, गुस्साए पिता ने पीट-पीट कर ली जान, दूसरी अस्पताल में भर्ती

जांजगीर-चंपा ,

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. खिलौने को लेकर दो छोटी बहनों में झगड़ा होने पर दोनों को इस कदर पीटा की एक बच्ची की मौत हो गई जबकि दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि खिलौनों को लेकर अपनी 6 साल की बेटी और उसकी बड़ी बहन के बीच झगड़े के बाद गुस्साए पिता ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

अधिकारी ने कहा कि मृतक और उसकी 8 साल की बहन शनिवार को खिलौनों को लेकर झगड़ रही थीं और बहस कर रही थीं, तभी गुस्साए दिशान उर्फ ​​सलमान ने उन्हें लकड़ी के डंडे से मारना शुरू कर दिया.

उन्होंने कहा, ‘जब वह रात के खाने के लिए अपनी बेटियों को जगाने गया, तो बड़ी बहन दर्द से कराह रही थी, जबकि छोटी बहन बेसुध पड़ी थी. वह दोनों को पास के अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने छोटी बच्ची को मृत घोषित कर दिया और बड़ी बेटी है इलाज चल रहा है.’

अधिकारी ने बताया कि दंपति के बीच झगड़े के कारण आरोपी की पत्नी अलग रह रही है. पुलिस ने बताया कि सलमान को रविवार की सुबह गिरफ्तार किया गया और उस पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत हत्या का केस दर्ज किया गया है.

About bheldn

Check Also

डासना देवी मंदिर के महंत और महामंडलेश्वर पर FIR, पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर गाज़ियाबाद …