संसद और विधानसभाओं में आरक्षण मिलने से सशक्त होंगी महिलाएं, बोले MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव

भोपाल ,

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का कदम उन्हें बहुत सशक्त बनाएगा. सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. सीएम ने निर्वाचित निकायों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाले कानून के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की.

CM यादव ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, लोक कल्याण कार्यों में महिलाओं की भूमिका बढ़ गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है. यह एक बड़ा फैसला है. दुनिया भारतीय लोकतंत्र की ताकत को देखेगी. मोदी जी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ता रहेगा.

संयोग से शनिवार को ही UNICEF ने मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सेनिटेशन और हाईजीन योजना को अनूठी पहल बताकर प्रशंसा की. इस पर सीएम कहा, सरकार ने हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी में पढ़ने वाली लड़कियों को सैनिटरी पैड प्रदान करने की योजना की घोषणा की थी. मैं आभारी हूं क्योंकि सरकार की योजना की सराहना की गई है.

बता दें कि 11 अगस्त को यादव ने समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत 19 लाख स्कूली छात्राओं के खातों में 57.18 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए, जिसके तहत कक्षा 7वीं से 12वीं तक की छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जाते हैं. इस योजना में विद्यालयों और महाविद्यालय की छात्राओं को स्वच्छता के महत्व और उनके उपायों के बारे में जानकारी दी जाती है. यह योजना स्कूल शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित हो रही है.

मुख्यमंत्री ने बहनों को दी रक्षाबंधन की बधाई
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन बहनों का सबसे बड़ा त्यौहार है. यह भाई-बहन के आपसी प्रेम, विश्वास, श्रद्धा, आस्था, समर्पण और सद्भाव का उत्सव है. यह त्यौहार भाई-बहन के शास्वत स्नेह के साथ पूरे समाज के सशक्तिकरण और कुटुम्ब समन्वय का अनूठा पर्व भी है.

भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन और सावन पर्व पर राज्य सरकार ने लाड़ली बहना योजना के तहत 10 अगस्त को 1250 रुपये के साथ शगुन की राशि के 250 रुपये बहनों के खाते में जमा कराये हैं. इस दिन प्रदेश में 25 हजार स्थानों पर एक साथ हुए कार्यक्रम में 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 1897 करोड़ रुपये अंतरित किये गये. इससे लाड़ली बहनों और उनके परिवार की उमंग दोगुनी होने के साथ ही समाज का उल्लास भी बढ़ा है.

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …