ठाणे,
ठाणे के बदलापुर में स्थित आदर्श विद्यालय के शिशु वर्ग में पढ़ने वाली दो बच्चियों के साथ सफाई ठेकेदार के कर्मचारी ने छेड़छाड़ की थी. इस घटना से गुस्साए लोगों ने स्कूल के सामने मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे थे. देखते ही देखते प्रदर्शन कर रहे लोगों की संख्या बढ़ती गई और पूरे शहर में आक्रोशित लोगों की भीड़ बैनर-पोस्टर लेकर निकल आई. इसके बाद लोगों ने रेलवे स्टेशन का घेराव शुरू कर दिया.
घटना के विरोध में बड़ी संख्या में अभिभावक और स्थानीय लोग स्कूल के गेट पर जमा हो गये और स्कूल की लापरवाही पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. स्कूल प्रशासन की ओर से कोई ठोस रुख नहीं अपनाये जाने से अभिभावक नाराज हैं. लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए रेलवे ट्रैक पर उतर आए और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान जब पुलिस के जवानों ने भीड़ को हटाने की कोशिश की तो भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया.
बदलापुर में स्कूल गेट के बाहर प्रदर्शन करते अभिभावक
पटरियों पर प्रदर्शन के कारण ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. रेलवे ट्रैक पर जमा लोगों को हटाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े. जानकारी मिली है कि गुस्साए लोगों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है. लोगों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया.
गुस्साए लोगों ने रेलवे ट्रैक किया जाम
हजारों गुस्साए लोगों की भीड़ बदलापुर में रेलवे ट्रैक पर जाकर प्रदर्शन कर रही थी. इस कारण लोकल ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है. मुंबई से रवाना होने वाली मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को दूसरे रूट से गंतव्य की ओर भेजा जा रहा है. क्योंकि बदलापुर में हजारों लोग रेलवे ट्रैक पर उतर आए हैं और घटना के विरोध में रेल रोको प्रदर्शन कर रहे हैं.
स्कूल के सफाईकर्मी ने की थी नर्सरी की बच्चियों से छेड़खानी
बदलापुर के आदर्शन स्कूल में साढ़े तीन साल की दो छात्राओं के साथ सफाई का काम करने वाले एक स्टाफ ने छेड़खानी की थी. हालांकि, आरोपी अक्षय शिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बावजूद लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. स्कूल में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक और स्थानीय लोग ठोस कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं.
स्कूल प्रिंसिपल, क्लास टीचर और पुलिस इंस्पेक्टर पर कार्रवाई
इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने प्रिंसिपल और क्लास टीचर को निलंबित कर दिया है. साथ ही इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर शुभदा शितोले के खिलाफ भी कार्रवाई की गई और उनका ट्रांसफर कर दिया गया. उन पर अभिभावकों ने कार्रवाई में ढीला रवैया अपनाने का आरोप लगाया था. इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होने की बात कही गई है.
पुलिस ने की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
डीसीपी सुधाकर पठारे ने शहरवासियों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद साढ़े तीन घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भी भेज दिया है. डीसीपी पठारे ने शहरवासियों से अपील की है कि वे जांच में पुलिस का सहयोग करें, ताकि इस गंभीर मामले की तह तक पहुंचा जा सके और न्याय सुनिश्चित हो सके.
डीसीपी ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई शहर बंद या आंदोलन का आयोजन करता है, जिससे जांच में बाधा उत्पन्न हो सकती है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस मामले में कोई ढिलाई नहीं बरतेगी और दोषियों को सजा दिलाने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है.