रायगढ़,
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर दूर 27 वर्षीय एक महिला के साथ आठ लोगों द्वारा गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. पीड़िता रक्षाबंधन त्योहार मनाने के बाद एक स्थानीय मेला देखने जाने के लिए एनटीपीसी के पास बस का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान नशे में धुत कई युवक उसे उठाकर तालाब किनारे लेकर गए और उसके साथ गैंगरेप किया.
बताया जा रहा है कि इस घटना में 8 से ज्यादा शामिल हैं. करीब 5 घंटे तक महिला से गैंगरेप करने के बाद आरोपी फरार हो गए. सामूहिक दुष्कर्म की शिकार पीड़िता घटना के बाद किसी तरह अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी और कल देर शाम पुसौर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमें गठित कीं और आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है.
इस घटना के बारे में एसपी ने क्या बताया?
इस मामले में जिले के एसपी ने बताया कि यह घटना 19 अगस्त की शाम की है, जब महिला मेला देखने जा रही थी. उसी समय रास्ते में आरोपियों ने महिला को रोका और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. इस मामले में आरोपी की संख्या अधिक थी इसलिए गैगरेप की धारा लगाई गई है. गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपियों को गैंगरेप की धाराओं के तहत न्यायालय में पेश किया जा रहा है. इस मामले में अभी तक 6 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. महिला की स्थिति अभी सामान्य है उसका मेडिकल चेकअप करा लिया गया है.
भूपेश बघेल बोले- बेहद गंभीर घटना, तुरंत हो गिरफ्तारी
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को बेहद गंभीर बताया है और सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “रायगढ़ के पुसौर इलाके में बलात्कार की घटना बेहद गंभीर है. दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और आरोपियों को दोषी ठहराए जाने तक पीड़िता को सुरक्षा दी जानी चाहिए. पीड़िता को हर संभव सहायता प्रदान की जानी चाहिए.”