लखनऊ ,
लखनऊ पहुंचे कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोलकाता कांड से लेकर भारत बंद, यूपी उपचुनाव और अन्य तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी. कोलकाता में हुए डॉक्टर के साथ रेप मर्डर मामले में पायलट ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. रेप चाहे कोलकाता में हो या अन्य जगहों पर हो, किसी दोषी को बख्शना नहीं चाहिए.
सचिन पायलट ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी और ‘इंडिया’ गठबंधन सभी 10 की 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उसे जीतेगी भी. साथ ही बाकी जो अन्य चार राज्यों में उपचुनाव होने हैं उसपर पायलट ने कहा कि चारों के चारों राज्यों में हमारा गठबंधन चुनाव जीतेगा.
बकौल पायलट- एनडीए गठबंधन एक भी राज्य में उपचुनाव नहीं जीतेगा. भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्र और एक चुनाव की बात करती है लेकिन वह चार राज्यों में एक साथ चुनाव नहीं करा सकती.
सचिन पायलट ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को अखिलेश यादव के मानसून ऑफर पर कहा कि आपसी झगड़े (बीजेपी के) में उत्तर प्रदेश की जनता का नुकसान होता है. जनता को झेलना पड़ता है.
पायलट के मुताबिक, भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त की बात करती है लेकिन जब उनके लोग करप्शन करते हैं तो जांच ही नहीं करते. भाजपा सरकार खुद भ्रष्टाचारी है. अगर वह जांच करेगी तो खुद बेनकाब हो जाएगी. भाजपा सरकार सिर्फ बड़े बिजनेसमैन को ही फायदा पहुंचाने में लगी हुई है, बाकी जनता बेहाल है.
वहीं, भारत बंद पर पायलट ने कहा- भारत बंद कोई राजनीतिक समारोह नहीं है. केंद्र की सरकार दलितों के हक की रक्षा करने में असमर्थ है. आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार अपनी मंशा साफ नहीं कर पाई है. इसलिए लोग सड़कों पर हैं.