MP में ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश! ट्रैक पर बिछी मिलीं लोहे की रॉड्स

जबलपुर ,

जबलपुर के कछपुरा रेलवे स्टेशन के नजदीक एक पैसेंजर ट्रेन को डिरेल करने की साजिश का भंडाफोड़ हुआ है. ट्रैक पर लोहे के रॉड बिछाई गई थीं. इन्हीं रॉड्स से ट्रेन का इंजन टकरा गया. सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के अफसरों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकारियों को 18 अगस्त की रात करीब 10 बजे कछपुरा रेलवे स्टेशन (जबलपुर जिला) के पास नैनपुर-जबलपुर ट्रेन (05706) के लोहे की छड़ से टकराने की सूचना मिली.

रेलवे अधिकारी ने बताया कि जबलपुर आरपीएफ ने मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि क्या यह ट्रेन को डिरेल करने की साजिश ही थी या कोई अपना सामान वहां छोड़ गया था?उन्होंने बताया कि आरपीएफ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर डिवीजन के साथ मिलकर घटना की जांच कर रही है.

About bheldn

Check Also

एमपी में पुलिस वाले की पिटाई, मोबाइल और वायरलेस छीनकर फरार हो गए बदमाश

शहडोल मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बुधवार रात को एक ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल पर …