वापस आ जाओ… मशहूर फैशन इंफ्लुएंसर ईंशा कालरा के पति का निधन, रुला रहा भावुक पोस्ट

नई दिल्ली

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ईंशा घई कालरा के पति अंकित कालरा की अचानक मौत की खबर सामने आई है। इस खबर ने सबको चौंका दिया है। अंकित की उम्र महज 29 साल थी। सोशल साइट इंस्टाग्राम पर ईंशा घई ने इस दुखद जानकारी को पोस्ट किया है। इन्फ्लुएंसर ईंशा और अंकित कालरा इंस्टाग्राम पर अपनी मजेदार कपल रील्स के लिए मशहूर थे। हैरानी वाली बात यह है कि अंकित कालरा की कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं थी, इसके बावजूद उनकी अचानक मौत हो गई।

इंस्टाग्राम पर ईंशा कालरा ने अंकित की एक तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘मुझे एक दिन पीछे ले चलो। मैं चीजों को अलग तरीके से करने का वादा करती हूं। वापस आ जाओ बेबी, मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही है।’ ईंशा ने 20 अगस्त को अपने पति के निधन की जानकारी दी। उन्होंने अंकित की मौत का कारण अभी तक नहीं बताया। ईंशा और अंकित ने फरवरी 2023 में शादी की थी। वे सोशल मीडिया पर रील्स और तस्वीरें शेयर करते रहते थे।

अंकित एक इंटीरियर डिजायनगर और बिल्डर थे। ईंशा और अंकित सोशल मीडिया पर काफी मशहूर थे और अक्सर साथ में रील्स शेयर करते थे। ईशा के इंस्टाग्राम पर 7,28,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ईंशा और अंकित अक्सर अपनी जिंदगी की हर छोटी-बड़ी बातें अपने फैंस के साथ शेयर करते थे। अंकित की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 18 अगस्त को शेयर की गई थी, जिसमें उन्होंने काले रंग की शर्ट और गॉगल्स पहने हुए थे। अंकित के निधन से उनके चाहने वालों को गहरा धक्का लगा है।

About bheldn

Check Also

इलेक्टोरल बॉन्ड्स पर दायर पुनर्विचार याचिका SC ने खारिज की, कहा- फैसले में कोई कमी नहीं

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक घोषित करने वाले 15 फरवरी के …