‘अपराध करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है’, छतरपुर उपद्रव के आरोपियों का निकाला जुलूस, मास्टरमाइंड शहजाद अभी फरार

छतरपुर ,

मध्य प्रदेश की छतरपुर कोतवाली में हुई पथराव और उपद्रव की घटना के बाद पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्त में आए सभी आरोपियों का बाजार में जुलूस निकाला गया. जुलूस में चल रहे सभी आरोपी बोलते नजर आए, ‘पुलिस हमारी बाप है-अपराध करना पाप है.’फिलहाल घटना का मास्टरमाइंट हाजी शहजाद अली अपने परिवार समेत फरार है. पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बिना इजाजत बनाई गई आरोपी शहजाद की आलीशान हवेली को ध्वस्त कर दिया है.

छतरपुर कोतवाली उपद्रव में शामिल मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली की आलीशान हवेली पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के दौरान ध्वस्त कर दी गई. साथ ही उसके चार पहिया और दो पहिया वाहनों को भी बुलडोजर से रौंद दिया गया. बता दें कि महाराष्ट्र में की गई संत रामगिरी महाराज की टिप्पणी के खिलाफ मध्य प्रदेश के छतरपुर में प्रदर्शन किया गया था. लेकिन यह हिंसा में बदल गया. पथराव और उपद्रव में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे.

पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि बुधवार को हुई हिंसा के लिए 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसमें 46 लोगों को नामजद किया था. कोतवाली पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत मुख्य आरोपी शहजाद अली का घर ध्वस्त कर दिया गया है.

क्या है पूरा मामला
कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के नासिक जिले के सिन्नर तालुका के शाह पंचाले गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान संत रामगिरी महाराज ने कथित तौर पर इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. देशभर का मुस्लिम समुदाय इसी मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन आयोजित कर रहा है. अलग अलग जिलों के थानों में रामगिरी महाराज के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की जा रही है.

About bheldn

Check Also

कमलनाथ और दिग्विजय ने कांग्रेस से बनाई दूरी! जीतू पटवारी की बैठक में नहीं पहुंचे, रिजल्ट से पहले एमपी में बड़ी हलचल

भोपाल मध्य प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति ने भोपाल में अपनी पहली बैठक …