जो रूट ने एलीट लिस्ट में दिग्गज राहुल द्रविड़ को पछाड़ा, खतरे में सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड

मेनचेस्टर

श्रीलंका इस वक्त इंग्लैंड का दौरा कर रही है। जहां इ वक्त दोनों टीमों के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला टेस्ट मेनचेस्टर में खेला गया। इस टेस्ट को इंग्लैंड ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इसेक अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस रिकॉर्ड लिस्ट में भारत के दिग्गज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में टॉप पर हैं। हालांकि उनका रिकॉर्ड अब निशाने पर है, क्योंकि रूट जल्द ही उनको भी पीछे छोड़ सकते हैं।

टेस्ट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के रिकॉर्ड में जो रूट ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। राहुल ने 1996 से 2012 के दौरान 164 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 286 पारियों में उन्होंने 63 अर्धशतक लगाए थे। हालांकि अब जो रूट ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 62 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर की 64वीं फिफ्टी थी। ऐसे में उन्होंने अब द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। इस एलीट लिस्ट में रूट सिर्फ वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल और भारत के सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं।

सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा 68 फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड है। इसके ठीक पीछे 66 अर्धशतक के साथ शिवनारायण चंद्रपॉल हैं। हालांकि अब जो रूट सचिन का यह बड़ा रिकॉर्ड कभी भी अपने नाम कर सकते हैं। वह यह महारिकॉर्ड अपने नाम करने से सिर्फ 5 फिफ्टी दूर हैं।

टेस्ट में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर- 68 फिफ्टी
शिवनारायण चंद्रपॉल- 66 फिफ्टी
जो रूट- 64 फिफ्टी
राहुल द्रविड़- 63 फिफ्टी
एलन बॉर्डर- 63 फिफ्टी

About bheldn

Check Also

टीम इंडिया में कुछ बड़ा होने वाला है, एक्शन में मोड में BCCI, रोहित और विराट के भविष्य पर होगा फैसला!

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली 3-0 से हार के बाद …