UP : पत्नी के शव को काटा, फिर अलग-अलग जगह पर फेंका, हॉलीवुड फिल्म देख आया था आइडिया

बलरामपुर,

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में हुई एक महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले बांके से काटकर पत्नी को मौत के घाट उतारा. फिर इलेक्ट्रिक कटर से लाश के कई टुकड़े कर दिए. इसके बाद उन टुकड़ों को बोरी में भरकर सरयू नदी समेत अलग-अलग स्थानों पर फेंका. घटना के 21 दिन बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब मिली.

बता दें, बीते 6 अगस्त कोतवाली देहात क्षेत्र के कमरिहवा गांव के निकट सड़क किनारे दो बोरियों में पुलिस को एक महिला की लाश के टुकड़े मिले थे. हत्यारे को तलाशने के लिए पुलिस कड़ी मशक्कत के साथ जुटी थी. मामले के खुलासे के लिए देहात कोतवाली और स्वाट सहित अन्य टीमों को लगाया गया था. इन टीमों ने आसपास के जिलों की करीब 500 गुमशुदा महिलाओं की डिटेल खंगाली और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया.

21 दिन बाद हुआ महिला की हत्या का खुलासा
फोटो के आधार पर एक संदिग्ध बाइक को ट्रेस किया गया. छानबीन करने के बाद पता चला कि यह बाइक गोंडा नगर स्थित मोहल्ला रानी बाजार के किसी व्यक्ति की है. घटना की कड़ी को जोड़ते हुए रानी बाजार निवासी किराना कारोबारी शंकर दयाल गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. शुरुआत में तो उसने पुलिस को भटकाने की कोशिश की. लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी टूटा और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी बार-बार उससे रुपयों की डिमांड करती थी. इस बात से परेशान होकर उसने कांटे से काटकर पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के साक्ष्यों छुपाने के लिए उसने एक हॉलीवुड पिक्चर देखी और इलेक्ट्रिक कटर व आरी से लाश को कई टुकड़ों में काट दिया. फिर शव को तीन बार में अलग-अलग स्थान पर फेंका.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
सर हथेली व शरीर के अन्य अंगों को दो बार में अयोध्या के निकट सरयू नदी में फेंका और शरीर के अन्य हिस्सों को बलरामपुर देहात क्षेत्र के कमरिहवा गांव के पास फेंका था. एसपी विकार कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का कैश पुरस्कार दिया गया है. साथ ही उच्च अधिकारियों को भी पत्र लिखा है.

About bheldn

Check Also

दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, पताके से टकराकर टूटी बिजली की तार, सात लोग झुलसे

बालोद छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शनिवार को देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन जुलूस …