नई दिल्ली,
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सितंबर में अमेरिका दौरे पर जाने वाले हैं. इस दौरान अमेरिका में वह भारतीय प्रवासियों, छात्रों और सांसदों से मुलाकात करेंगे. लोकसभा में विपक्ष के नेता (LoP) बनने के बाद से यह राहुल गांधी की पहली विदेश यात्रा होगी. जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी सितंबर के दूसरे हफ्ते में अमेरिका के लिए रवाना होने वाले हैं. राहुल का यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अपने चरम पर है. कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने इस संबंध में उनकी यात्रा की तारीखों को लेकर जानकारी शेयर की है.
सैम पित्रोदा ने दी जानकारी
भारतीय प्रवासी कांग्रेस के अध्यक्ष, सैम पित्रोदा ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की सितंबर में होने वाली अमेरिका यात्रा के बारे में जानकारी शेयर की है. राहुल गांधी 8 सितंबर को डलास, टेक्सास और 9 और 10 सितंबर को वाशिंगटन डीसी का दौरा करेंगे. यह उनकी विपक्ष के नेता के रूप में पहली विदेशी यात्रा होगी. राहुल गांधी सितंबर के पहले हफ्ते में एक सप्ताह की इस यात्रा पर अमेरिका जाएंगे, जहां वे भारतीय प्रवासी समुदाय को संबोधित करेंगे, दो प्रमुख विश्वविद्यालयों के छात्रों के साथ संवाद करेंगे और अमेरिकी कानून निर्माताओं से मुलाकात करेंगे.
7 सितंबर को रवाना होंगे राहुल गांधी
सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी 7 सितंबर को भारत से रवाना होंगे. उनकी यात्रा में वाशिंगटन डीसी, न्यू जर्सी, लॉस एंजेल्स और टेक्सास के शहर शामिल होंगे. वाशिंगटन डीसी में वे यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास एट ऑस्टिन और हावर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों से मिलने की संभावना है.
कांग्रेस नेता ने बताया, “हर शहर में हमारे पास एक प्रवासी कार्यक्रम होगा और एक बैठक व्यवसायिक नेताओं के साथ रखी जाएगी. इसके अलावा भारतीय प्रवासी कांग्रेस द्वारा एक डिनर आयोजित किया जाएगा. वाशिंगटन डीसी में कोई प्रवासी कार्यक्रम नहीं होग, वहां हम दोनों रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के कानून निर्माताओं के साथ बैठकें करेंगे.”
पिछले साल जून में अमेरिका गए थे राहुल
इससे पहले राहुल गांधी पिछले साल जून 2023 में अमेरिका की यात्रा पर गए थे. उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय छात्रों के साथ बातचीत की थी और एक प्रेस कान्फ्रेंस को भी संबोधित किया था. उन्होंने भारतीय समुदाय से भी बातचीत की थी. मार्च 2023 में राहुल ब्रिटेन के दौरे पर गए थे. वहां उन्होंने कैम्ब्रिज समेत कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. राहुल गांधी के ब्रिटेन दौरे पर दिए गए बयानों को लेकर भारत में राजनीतिक घमासान भी मचा था. इस मुद्दे पर कांग्रेस और सत्ताधारी बीजेपी आमने-सामने आ गए थे. बीजेपी राहुल से माफी मांगने के लिए कह रही थी, तो वहीं कांग्रेस ने भी साफ कर दिया था कि राहुल के बयान पर माफी का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है.