भेल फेब्रिकेशन के एक डीजीएम साहब की मनमानी

भोपाल

ब्लॉक 1 फेब्रिकेशन के एक डीजीएम साहब के मनमानी के चलते जाबों में ढिलाई और उनके केवल अपने जीएम साहब के कैबिन में बैठे रहने की चर्चा पूरे फेब्रिकेशन में चल रही हैं । कहा जा रहा है कि कर्मचारियों और अधिकारीयों में इनका तालमेल भी ठीक नहीं चल रहा है। चर्चा है कि अपने कुछ ठेकदारों के साथ तिगड़म बाजी के चलते ठेकेदारों के ऊपर पूरा काम छोड़ केवल जीएम साहब के कैबिन में ही बैठे मिलते हैं । साहब बेचारे अधिकारी होने के नाते कुछ कह नहीं पाते हैं जिस के चलते कई जाब फैल हो रहे हैं। जीएम साहाब तो पूरी मेहनत कर फेब्रिकेशन विभाग को नई ऊंचाई पर लाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं लेकिन एक डीजीएम साहब ने तो कुछ अधिकारीयों का ग्रुप बना कर राजनीति कर अपनी तारीफ करते नहीं थकते। यह भी कहते नहीं थकते है कि प्रमोशन में अपने लोगो का काम कराने में मेरा हाथ है। वह शॉप फ्लोर में अपनी कम रुचि के कारण जाब फेल होने की भी चिंता नहीं करते । एक तरफ तो भेल के मुखिया पूरी मेहनत कर उत्पादन बढ़ाने में लगे हैं तो दूसरी तरफ इस तरह के अधिकारी अपने में मस्त दिखाई दे रहे हैं। अब तो बड़े साहब खुद ही जाकर चेक करें की विभाग में कितने जाब फेल हुए या नहीं या फिर हवा बाजी है ।

About bheldn

Check Also

भेल कारखाने में टैंकर वाले के बल्ले—बल्ले

बीएचईएल भोपाल कारखाने में भी कुछ अफसरों की मिलीभगत से एक ठेकेदार के बल्ले—बल्ले है, …