मप्र के सारंगपुर एसडीएम कार्यालय में लोकायुक्त का छापा

— भूमि नामांतरण प्रकरण के मामले में 30 हजार की रिश्वत का मामला

श्याम रानोलिया, राजगढ

मप्र के राजगढ़ जिले के सारंगपुर में एसडीएम कार्यालय में सोमवार को लोकायुक्त की टीम ने छापा डालने की कार्रवाई करते हुए एसडीएम के रीडर शक्ति सिंह को 5 हजार की रिश्वत लेने में पकड़ा गया। इस मामले में आवेदक अयाज बेग मिर्जा द्वारा दिनांक 29.09.2024 को पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना को शिकायत की थी कि उसका अनुविभागीय आधिकारी कार्यालय सारंगपुर में नामांतरण का प्रकरण लगा था उक्त प्रकरण में एसडीम व उनके रीडर ने आवेदन खारिज करने के बदले में 30 हजार रिश्वत की मांग की थी।

शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं एस डीएम कार्यालय के रीडर शक्ति सिंह द्वारा आवेदक के रिश्वत राशि की मांग किया जाना प्रथम दृष्टया पाया जाने पर शक्ति सिंह के विरुद्ध धारा 7 पीसी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जाकर 02.09.2024 को एसडीएम कार्यालय सारंगपुर के रीडर शक्ति सिंह को उसके कार्यालय में 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा गया है। कार्रवाई जारी है । ट्रैप टीम में डीएसपी संजय शुक्ला के नेतृत्व में ट्रैप कर्ता अधिकारी निरीक्षक उमा कुशवाह निरीक्षक, निरीक्षक घनश्याम, प्रधान आरक्षक, राजेंद्र पावन, मुकेश परमार अवध एवं संदीप कुशवाह शामिल थे।

About bheldn

Check Also

कमलनाथ और दिग्विजय ने कांग्रेस से बनाई दूरी! जीतू पटवारी की बैठक में नहीं पहुंचे, रिजल्ट से पहले एमपी में बड़ी हलचल

भोपाल मध्य प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति ने भोपाल में अपनी पहली बैठक …