मुंबई एयरपोर्ट पर महिला यात्री ने AI Express काउंटर स्टाफ पर किया हमला

मुंबई,

मुंबई एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री ने एयर इंडिया एक्सप्रेस (AI Express) काउंटर पर एक महिला स्टाफ पर हमला दिया. यह देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद मौके पर पहुंचे ड्यूटी मैनेजर ने उस महिला को पुलिस के हवाले कर दिया. यह घटना रविवार को हुई.एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा, 1 सितंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर महिला यात्री ने हमारे ग्राउंड ऑपरेशन पार्टनर के स्टाफ सदस्य के साथ दुर्व्यवहार किया. ड्यूटी मैनेजर ने तुरंत सीआईएसएफ को सूचित किया और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के अनुसार महिला यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

स्पाइसजेट की स्टाफ ने CISF जवान को जड़ा थप्पड़
बताते चलें कि कुछ महीने पहले जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट एयरलाइंस की महिला कर्मचारी ने एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात एक CISF जवान को थप्पड़ जड़ दिया था. सीआईएसएफ के जवान का कहना था कि बिना तलाशी के जबरदस्ती व्हीकल गेट से अंदर जाने की जिद पर मना करने पर एयरलाइन की महिला स्टाफ भड़क गई. इसके बाद उसने तेजी में आकर सीआई गिरिराज प्रसाद पर हाथ उठा दिया.

इसके बाद पीड़ित सीआई ने एयरपोर्ट पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दी. फिर पुलिस ने आरोपी महिला कर्मचारी अनुराधा रानी को हिरासत में ले लिया था. सीआईएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक गिरिराज प्रसाद ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया था कि रात्रि ड्यूटी के दौरान जयपुर एयरपोर्ट के व्हीकल गेट पर हथियार के साथ तैनात था. तभी तड़के 4.40 बजे एक कार में स्पाइसजेट की महिला कर्मचारी अनुराधा रानी पहुंची थी.

About bheldn

Check Also

हरियाणा में BJP की हैट्रिक के बीच तीन निर्दलियों ने दिखाया दम, बगावत करके मारी बाजी, जानें कौन?

चंडीगढ़ हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे एग्जिट पोल के अनुमान से उलट रहे। राज्य …