मंदसौर,
मध्य प्रदेश की मंदसौर पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग की एक महिला और दो युवकों को गिरफ्तार किया है. महिलाओं के जरिए बदमाश लोगों को अपने जाल में फंसा लेते थे, और इसके बाद लाखों रुपए की वसूली करते थे. इस मामले की सबसे खास बात यह है कि आरोपी महिला अपने बेटे और सगे दामाद के साथ मिलकर दो अन्य युवतियों के जरिए सेक्सटॉर्शन का यह रैकेट चलाती थी. यह गैंग अब तक कई लोगों से लाखों रुपए की ऐंठ चुकी है.
अफजलपुर थाना पुलिस ने इस मामले में फिलहाल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी तीन फरार है. गिरोह ने एक डॉक्टर को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाने की कोशिश की तो डॉक्टर ने मामले की पुलिस थाने में शिकायत कर दी.
आरोपी महिला रामी बाई अपने इलाज के बहाने अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सीहोर में डॉक्टर मंगल सिंह देवड़ा के पास पेट दर्द का इलाज करने आई. इसके बाद वह उसे दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसने के लिए 5 लाख रुपये की मांग करने लगी. अफजलपुर थाना के टीआई समरथ सिनम टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उसने महिला समेत दो बदमाशों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद इस मामले में बड़ा खुलासा यह हुआ कि महिला रामी बाई अपने बेटे कमलेश मालवीय और दामाद चौथ राम चौहान के साथ मिलकर रतलाम जिले में भी कई लोगों को इसी तरह से फंसा कर 50 लाख रुपए से ज्यादा की वसूली कर चुकी है.
मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि मामले के सभी छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में दो टीम बनाकर बाकी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए भी अलग-अलग जगह दबिश देना शुरू कर दी है.