नई दिल्ली,
अमेरिका के जॉर्जिया में एक हाई स्कूल में बुधवार को ताबड़तोड़ फायरिंग में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई. विंडर में अपालाची हाई स्कूल में हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों के अलावा 30 लोग घायल भी हुए हैं. स्कूल के प्रवक्ता ने बताया कि घटना नियंत्रण में है और छात्रों को दोपहर में छुट्टी दे दी गई.
एबीसी न्यूज ने एक प्रत्यक्षदर्शी छात्र सर्जियो काल्डेरा के हवाले से बताया कि वह रसायन विज्ञान की कक्षा में था, जब उसने गोलियों की आवाज सुनी. 17 वर्षीय काल्डेरा ने एबीसी को बताया कि उसके शिक्षक ने दरवाजा खोला और एक अन्य शिक्षक दौड़कर आए और उन्हें दरवाजा बंद करने के लिए कहा क्योंकि बार एक शख्स गोलीबारी कर रहा था. जब छात्र और शिक्षक कमरे में इकट्ठे हुए तो किसी ने उनकी क्लास के दरवाज़े पर ज़ोर से दस्तक दी और उसे खोलने के लिए कई बार चिल्लाया. जब खटखटाना बंद हुआ, तो काल्डेरा ने और अधिक गोलियों की आवाज और चीखें सुनीं.
बता दें कि अमेरिका में पिछले दो दशकों में स्कूलों और कॉलेजों के अंदर सैकड़ों गोलीबारी के मामले देखने को मिले हैं. इनमें सबसे घातक 2007 में वर्जीनिया टेक में हुआ, जिसमें 30 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. इस नरसंहार ने अमेरिकी गन कानूनों और अमेरिकी संविधान के दूसरे संशोधन पर तीखी बहस छेड़ दी थी, जो हथियार रखने और धारण करने के अधिकार को सुनिश्चित करता है.
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है और उनका प्रशासन संघीय, राज्य और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय करना जारी रखेगा क्योंकि हमें अधिक जानकारी मिलती है.”