रशियन के नाम पर होटल जाकर फंसा भेल का अफसर, 14 सेकंड के चक्कर में लाखों की लग गई चपत

भोपाल

स्क्रैप ठेकेदार ने भोपाल भेल के अधिकारी को हनी ट्रैप में फंसाया है। उसने पार्टी में महिलाओं से अफसर को मिलवाया था। साथ ही उनसे नजदीकियां बढ़वाने के लिए उकसाया था। इसके बाद होटल बुलाकर उनका वीडियो बना लिया। आरोपियों ने अफसर से कहा था कि एक रशियन है। होटल के कमरे में अश्लील वीडियो शूट किया। इसके बाद ब्लैकमेल कर दो लाख से अधिक रुपए की वसूली की है। डीसीपी जोन-2 श्रद्धा तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ठेकेदार ने पार्टी में महिलाओं से मिलवाया
बताया जा रहा है कि हनीट्रैप में फंसा अफसर भोपाल स्थित भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में कार्यरत है। स्क्रैप ठेकेदार शशांक वर्मा ने रिटायर्ड अफसर को दोनों महिलाओं से पार्टी में मिलवाया था। साथ ही उनसे नजदीकी बढ़ाने को कहा था। इसके साथ ही ठेकेदार ने कहा था कि दोनों विश्वसनीय हैं। कोई बात लीक नहीं होगी। इसके बाद रंगीन मिजाज अधिकारी झांसे में आ गए।

होटल में बुलाया
आरोपी महिलाओं ने जान पहचान बढ़ाने के बाद पीड़ित अफसर को होटल में मिलने के लिए बुलाया था। लाइन अप करने वालों ने बताया था कि एक महिला रशियन है। इसी चाहत में अफसर होटल में पहुंचे। होटल के कमरा नंबर 105 में पहुंच गए। इस दौरान आरोपियों ने वीडियो शूट कर लिया। इसके बाद एक आरोपी अफसर के पास वीडियो लेकर आया और धमकी देने लगा। ऐसे कई वीडियो आपके हैं, जिसमें वह लड़की के साथ दिख रहे हैं। इसे वायरल कर दूंगा।

पैसे की मांग करने लगे
इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित व्यक्ति से पैसे की मांग शुरू कर दी। साथ ही पीड़ित के पास क्राइम ब्रांच के नाम से फोन लगे। सभी लोग मिलकर पीड़ित को डराने लगे। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग माध्यमों से आरोपियों को दो लाख से अधिक रुपए दिए। आरोपी और भी रुपए की मांग कर रहे।

गोविंदपुरा थाने में केस दर्द
वहीं, डीसीसी श्रद्धा तिवारी ने कहा कि पीड़ित पहले बदनामी के डर से शिकायत नहीं करा रहे थे। हमलोगों के कहने पर उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें शशांक वर्मा, ममता द्विवेदी, दीपक भगोरे और पूजा राजपूत शामिल हैं।

About bheldn

Check Also

ससुर ने पैर दबाने के लिए बहू को कमरे में बुलाया, उतार दिए सारे कपड़े, फिर जो हुआ वो…

इंदौर ‘ससुर ने मुझे पैर दबाने के बहाने कमरे में बुलाया। मैं उनके पैर की …