‘बुलडोजर चुनाव चिन्ह पर इलेक्शन लड़ें, अलग पार्टी तो बनानी ही पड़ेगी’, अखिलेश का CM योगी पर पलटवार

लखनऊ ,

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिली. बुलडोजर एक्शन को लेकर शुरू हुई बहस ‘ब्लड प्रेशर’, ‘मुख्यमंत्री आवास के नक्शे’ और ‘टीपू सुल्तान’ तक आ गई. दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर सियासी तीर छोड़े. जब अखिलेश ने कहा कि 2027 में सपा की सरकार बनने के बाद बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ हो जाएगा. तो सीएम योगी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि बुलडोजर पर हर व्यक्ति का हाथ सेट नहीं हो सकता. जिसके बाद सपा मुखिया ने सीएम योगी को अपना चुनाव चिन्ह बुलडोजर ही रख लेने की सलाह दे डाली.

अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए ‘एक्स’ पर लिखा- “अगर आप और आपका बुलडोजर इतना ही सफल है तो अलग पार्टी बनाकर ‘बुलडोज़र’ चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड़ जाइए. आपका भ्रम भी टूट जाएगा और घमंड भी. वैसे भी आपके जो हालात हैं, उसमें आप बीजेपी में होते हुए भी ‘नहीं’ के बराबर ही हैं. अलग पार्टी तो आपको आज नहीं तो कल बनानी ही पड़ेगी.”

अखिलेश और योगी में वार-पलटवार
दरअसल, अखिलेश यादव सपा कार्यालय में पार्टी के गोरखपुर संगठन के कामकाज की समीक्षा कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बुलडोजर एक्शन को लेकर बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि 2027 में सपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश के सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा. अखिलेश का यह रिएक्शन बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद आया.

अखिलेश के इस बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बुलडोजर पर हर एक व्यक्ति का हाथ सेट नहीं हो सकता. दंगाइयों के आगे नतमस्तक होने वाले लोग ये नहीं कर सकते. अखिलेश ये बात जानते हैं. इसके बाद सीएम योगी ने आगे कहा कि 2017 से पहले जो लोग लूट खसोट करते थे वो ‘टीपू’ भी अब ‘सुल्तान’ बनने चले हैं.

योगी के इस बयान पर क्या बोले अखिलेश?
वहीं, जब अखिलेश यादव से पूछा गया कि आपने बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की ओर करने को कहा था कि तो इस पर उन्होंने कहा, “इसमें गलत क्या है. अवैध क्या है, इसको न्यायालय तय करेगा, लेकिन अभी बीजेपी तय करती है कि कौन-सा अवैध और कौन-सा वैध है. उसमें भी आप सलेक्टिव है. कहीं और मत जाइए. आपको याद होगा कि लखनऊ के बिना नक्शा पास किए होटल में आग लग गई थी. उस समय सीएम ने कहा था 24 घंटे में बुलडोजर चल जाएगा. मैं जानना चाहूंगा क्या बुलडोजर की चाभी खो गई. आप एलडीए में जाइए. सूची निकलवाइए, जितनी भी अवैध बिल्डिंग हैं, उन पर बुलडोजर चलवाइए.”

सीएम योगी के दम-दिमाग वाले बयान पर जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा कि बुलडोजर में दिमाग नहीं होता, स्टीरिंग होता है. अखिलेश ने कहा कि जो बुलडोजर की बात करते हैं, वह बताएं कि क्या सीएम आवास का नक्शा पास है. सपा मुखिया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी बीपी बढ़ गई है, अब दिल्ली जाकर बैठें.

About bheldn

Check Also

2000 करोड़ रुपये के घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कवासी लखमा गिरफ्तार, पिछली सरकार में थे आबकारी मंत्री

रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को टीम ने …