भेल में हनी ट्रैप: डीजीएम स्तर के अफसर से ठगे 2 लाख

भोपाल।

Oplus_131072

महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल भोपाल में हनीट्रैप का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। हनीट्रैप के जाल में एक डीजीएम स्तर के अधिकारी को हनीट्रैप गिरोह ने अधिकारी को फंसाने की धमकी देकर दो लाख रूपये हड़प लिए।

जानकारी के मुताबिक गोविंदपुरा पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गैंग की दो युवतियों समेत चार लोगों पर मामला दर्ज किया है। गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक भेल क्षेत्र के मकान-124/1 शक्ति नगर निवासी राजुल अग्रवाल भेल के ट्रांसफार्मर विभाग के डीजीएम स्तर के अधिकारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि साकेत नगर निवासी शशांक वर्मा उर्फ सन्नी को वह 25 साल से जानते हैं। 14 अगस्त को वह मुझे होटल सिलेस्टियल पार्क लेकर गया। उसने कहा कि होटल में एक रशियन लड़की से रात भर मुलाकात कराएंगे। राजुल उसके साथ होटल चले गए। कुछ समय होटल में रहने के बाद वह रूम छोड़कर आ गए।

15 अगस्त को शाम सन्नी उनके पास आया। उसने एक सामान्य फोटो-वीडियो दिखाया। जिसमें राजुल रशियन लड़की के साथ कपड़े हुए पहने नाश्ता-ड्रिंक कर रहे हैं। सन्नी ने उन्हें धमकाया कि इस तरह के उसके पास कई और वीडियो है। इसने मामला शांत करने के लिए राजुल से 1 लाख रुपए मांगे। राजुल ने पैसे देने से मना कर दिया। राजुल ने सन्नी को कहा कि तुमने दोस्ती में धोखा दिया है। तब उसने वीडियो डिलीट कराने के बहाने राजुल को एमपी नगर में एक अपार्टमेंट में ले गया।

About bheldn

Check Also

राष्ट्र के नवनिर्माण में शिक्षक की माहिती भूमिका—त्रिपाठी

भोपाल। शांति सरोवर हाई स्कूल सतनामी नगर सोनागिरी में शिक्षक सम्मान दिवस का आयोजन बड़ी …