पति को जेल से रिहा कराने का दिया लालच… पड़ोसन को बनाया हवस का शिकार

सीहोर ,

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में महिला से रेप का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है. एक युवक ने जेल में बंद पड़ोसी को छुड़ाने का लालच देकर उसकी पत्नी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दे दिया. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

जिले के बुधनी थाना इलाके में एक महिला के साथ युवक ने रेप किया और जान से मारने की धमकी दी. आरोपी युवक महिला का पड़ोसी है. जिसने महिला के पति को जेल से छुड़ाने के एवज में शारीरिक संबध बनाने का लालच दिया. महिला के विरोध करने पर जबरदस्ती घर में घुसकर रेप किया. अपराध के बारे में किसी को बताने पर बेटी को जान से मारने की धमकी दी. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि बुधनी थाना अंतर्गत रहने वाली पीड़ित महिला का पड़ोसी अनीस खान उर्फ अन्नू महिला के पति के साथ जेल में बंद था. कुछ समय पहले ही बाहर आया है.

आरोपी नफीस खान उर्फ अन्नू ने पड़ोसी महिला के पति को जेल से बाहर निकलवाने का लालच देकर रेप किया. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. अब आरोपी के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई भी की जा रही है

About bheldn

Check Also

हवा की ‘सेहत’ खराब होने का डर… MP के इस शहर में अलाव जलाने पर लगा बैन, नगर निगम का अजीबोगरीब आदेश

भोपाल , भोपाल नगर निगम (BMC) की एक घोषणा बेघरों के लिए मुसीबत का सबब …