मौत का Video: डॉक्टर के पास आया, क्लीनिक के बाहर बेंच पर बैठा और…

अशोकनगर ,

मध्य प्रदेश के अशोकनगर से मौत का एक वीडियो सामने आया है. एक लड़का डॉक्टर की क्लीनिक के बाहर रखी हुई बेंच पर बैठता है और कुछ चंद सेकंड के बाद ही मौत के आगोश में समा जाता है. अब वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.यह मामला जिले के चंदेरी का बताया जा रहा है. मृतक का नाम शाहरुख मिर्जा है. उसे घबराहट की शिकायत हुई तो वह सोमवार को चंदेरी के सिविल अस्पताल कैंपस स्थित डॉ. पंकज गुप्ता के सरकारी आवास पर इलाज कराने पहुंचा.

युवक डॉक्टर के घर के बाहर बेंच पर बैठा ही था और चंद सेकंड बाद बेंच से नीचे लुढ़क गया. डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि युवक हमारे पास आया था. 2 मिनट भी नहीं हुए और बेंच से गिर गया. हम उसे उठाकर चंदेरी सिविल अस्पताल ले गए. जहां पर ECG की, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.

शाहरुख को रविवार की रात के समय सीने में काफी तेज दर्द हुआ था, जिसके बाद वह दूसरे दिन डॉक्टर को दिखाने आया था. लेकिन डॉक्टर के पास पहुंचने से पहले ही अस्पताल के बाहर उसकी मौत हो गई. मौत की वजह हार्ट अटैक बताई का रही है

About bheldn

Check Also

अब अमित शाह के गुजरात में बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के साथ बदसलूकी , नाक और चश्मे को अज्ञात ने तोड़ा, भड़के लोग

अहमदाबाद अभी अमित शाह का आंबेडकर को लेकर चल रहा विवाद ठंडा भी नहीं पड़ा …