थ्रिफ्ट सोसाइटी में हुआ 4 करोड़ 39 लाख का लाभ, 22 सितंबर को होगी आमसभा

भोपाल।

भेल की थ्रिफ्ट सोसाइटी की आम सभा 22 सितंबर को होने जा रही है। इसके लिए संचालक मंडल की बैठक दिनांक 24 अगस्त को हो चुकी है। अध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि इस बार थ्रिफ्ट सोसाइटी ने 4 करोड़ 39 लाख का लाभ कमाया है जो अपने आप में एक ऐतिहासिक है। इसके अलावा इस बार आम सभा में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा जिसमें सबसे महत्वपूर्ण है मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी एक्ट 2023 के संशोधन के अनुसार थ्रिफ्ट सोसाइटी के बाय- लाज में संशोधन करना। ज्ञात हो कि सहकारिता का एक पृथक मंत्रालय बनने के बाद इसके मंत्री अमित शाह ने कई कदम उठाए उसमें यह संशोधन भी शामिल है।

इस हेतु राजपत्र जारी कर दिया गया है एवं सेंट्रल रजिस्टार का दिशा निर्देश है कि 30 सितंबर तक सभी मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटीज को बाय- लाज में संशोधन का करवाना अनिवार्य है। इसी तार तमय में थ्रिफ्ट सोसाइटी का बाय- लाज का भी संशोधन आवश्यक है इसके अलावा थ्रिफ्ट सोसाइटी के आम सभा में प्रतिभा सम्मान समारोह भी किया जाएगा ।जिसमें सभी सदस्यों के प्रतिमान प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही साथ प्रतिभावान सदस्यों को भी सम्मानित किया जाएगा।

About bheldn

Check Also

राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई, इंडस्ट्रियल एरिया बागरोदा पठार में एक निजी फैक्ट्री पर मारा छापा

भोपाल। गुजरात एटीएस, दिल्ली एटीएस और दिल्ली एनसीबी ने राजधानी में स्थित एक निजी फैक्ट्री …