7 चौके और 7 छक्के, सिर्फ 43 गेंद में शतक, ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी-20 शतक का रिकॉर्ड

एडिनबर्ग

स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का धूम-धड़ाका जारी है। पहले मैच में ट्रेविस हेड का बल्ला गरजा था तो दूसरे मैच में वह पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए, ऐसे में दूसरे मैच में मोर्चा जोस इंगलिस ने संभाला। 29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने सिर्फ 43 गेंद में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज टी-20 शतक जड़ दिया। अपनी इस धाकड़ पारी में दाएं हाथ के बैटर ने 49 गेंदों में 103 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और इतने ही छक्के निकले।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी-20 शतक
43 गेंद: जोस इंगलिस (2024)
47 गेंद: आरोन फिंच (2013)
47 गेंद: जोस इंगलिस (2023)
47 गेंद: ग्लेन मैक्सवेल (2023)
49 गेंद: ग्लेन मैक्सवेल (2016)

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 196 रन
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेते हुए स्कॉटलैंड की शुरुआत बेहद शानदार रही। दूसरे ही ओवर में ट्रेविस हेडको तेज गेंदबाज ब्रैड करी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। अपनी पहली ही गेंद खेल रहे हेड खाता तक नहीं खोल पाए। 11 रन पर पहला झटका लगने के बाद चौथा ओवर खत्म होते-होते दूसरे ओपनर जैक फ्रेजर मैकर्गक भी 12 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से जोस इंगलिस और कैमरन ग्रीन के बीच तगड़ी साझेदारी शुरू हुई। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 92 रन की पार्टनरशिप हुई। करी ने ही ग्रीन को निपटाकर इस जोड़ी का अंत किया।

स्कॉटलैंड ने बाद में की वापसी
मेजबान टीम ने अपनी डेथ बॉलिंग से प्रभावित किया। एक वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 ओवर पर 144/3 था, जिससे आसानी से 220+रन बनता दिख रहा था। मगर 19वें ओवर में सिर्फ चार रन के साथ इंगलिस का एक बड़ा विकेट आया। करी तीन विकेट लेकर स्कॉटलैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे, जबकि क्रिस सोल ने अपने तीन ओवरों में सिर्फ 17 रन देकर अच्छा प्रदर्शन किया। इंगलिस के पास अब किसी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा सबसे तेज टी-20 शतक का रिकॉर्ड है, जिसने एरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

About bheldn

Check Also

टीम इंडिया में कुछ बड़ा होने वाला है, एक्शन में मोड में BCCI, रोहित और विराट के भविष्य पर होगा फैसला!

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली 3-0 से हार के बाद …