अजमेर में भारी बारिश, सड़कें जलमग्न, स्कूली बच्चों को रेस्क्यू कर शव वाहन से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

अजमेर ,

राजस्थान में बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, अजमेर में लगातार हो रही बारिश से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. आनासागर झील और फॉय सागर झील का पानी अब लोगों के घरों में आने लगा है. दोपहर 2 बजे तक अजमेर में 4 इंच बारिश हो चुकी थी. शहर के पॉश इलाके वैशाली नगर के दोनों साइड की सड़कों पर जल भराव हो गया. शहर की जयपुर रोड, सूचना केंद्र चौराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा, सावित्री कॉलेज मार्ग समेत अन्य इलाकों की सड़कें भी पानी में डूबी नजर आई, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

तेज बारिश से कई क्षेत्रों में पानी भरा
क्वीन मैरी स्कूल में तेज बारिश और बांडी नदी के उफान पर होने की वजह से स्कूल में पानी भर गया. मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम ने छोटे बच्चों को कंधों पर व बड़े बच्चों को रस्से के सहारे बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. स्कूल में करीब 500 बच्चे मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचा दिया गया. शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, बच्चों को ट्रैक्टर और शव वाहनों में पानी के बीच से ले जाते हुए फोटो भी वायरल हो रही हैं. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

नदी और झीलें ओवरफ्लो
बड़गांव क्षेत्र स्थित हटूंडी रोड पर करीब 45 साल बाद बरसाती नाला उफन पड़ा. नाले का पानी मुख्य मार्ग से तेजी से बहने लगा. इससे हटूंडी मार्ग श्मशान स्थल के पास लोगों का जमावड़ा लग गया. एक मोटरसाईकिल सवार ने पानी में से होकर दुपहिया वाहन निकालने का प्रयास किया और गिर गया. गनीमय यह रही की वह पानी में नहीं बहा. स्थानीय लोगों का कहना है कि 1979 में यह बरसाती नाला ओवर फ्लो हुआ था.

फॉयसागर रोड पर आवागमन में काफी परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. इसी तरह चौपाटी से लेकर क्रिश्चियन गंज मंदिर तक भी आना सागर झील का पानी अपना दायरा लांघकर सड़क पर आ गया है. झील से लगातार पानी की निकासी आना सागर एस्केप चैनल में की जा रही है.

About bheldn

Check Also

राजस्थान: बस में बैठे थे तीन युवक, बांसवाड़ा पुलिस ने ली तलाशी तो मिले हीरे, कीमत जानकार उड़े होश!

बांसवाड़ा: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में गुजरात सीमा पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम …