मुंबई:
भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग की टीम राजस्थान रॉयल्स का मुख्य कोच बनाया गया। द्रविड़ का भारत के मुख्य कोच के तौर पर कार्यकाल जून में टी-20 विश्व कप में खिताबी जीत के साथ खत्म हो गया था। रॉयल्स ने एक बयान में कहा, ‘रॉयल्स के पूर्व कप्तान और कोच द्रविड़ 2011 से 2015 तक पांच सत्र टीम के साथ रहे। वह तुरंत टीम से जुड़कर क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा के साथ काम करेंगे।’
संजू और द्रविड़ की पुरानी बॉन्डिंग
राजस्थान रॉयल्स में राहुल द्रविड़ को कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर काम करना होगा। वैसे भी दोनों की बॉन्डिंग जगजाहिर है। माना जाता है कि संजू के करियर को आगे बढ़ाने में द्रविड़ की अहम भूमिका रही है। जूनियर क्रिकेटर से ही द्रविड़ केरल के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज को मौके देते आ रहे हैं। संजू ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत द्रविड़ की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स में ही की थी। जब राजस्थान पर दो साल का बैन लगा तो वह दिल्ली डेयरडेविल्स चले गए। यहां राहुल द्रविड़ हेड कोच हुआ करते थे। दिल्ली के लिए उन्होंने दो सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी की फिर 2018 में राजस्थान लौट आए।
दूसरी ट्रॉफी के इंतजार में राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में आईपीएल का पहला सीजन के बाद से कोई भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। हालांकि, साल 2022 में टीम फाइनल तक जरूर पहुंची थी, लेकिन खिताब गुजरात टाइटंस ने जीता था। 2023 में वह प्लेऑफ में प्रवेश नहीं कर पाए जबकि 2024 में वह दूसरे क्वालीफायर में बाहर हो गए।
कोच बनने के बाद क्या बोले द्रविड़
रॉयल्स खेल समूह के सीईओ जैक लुश मैक्रम ने कहा, ‘द्रविड़ की असाधारण कोचिंग प्रतिभा हम भारतीय टीम के साथ देख चुके हैं। उनका रॉयल्स के साथ भी गहरा नाता रहा है और हमने उनका खेल को लेकर और टीम को लेकर जुनून देखा है।’ द्रविड़ ने कहा, ‘विश्व कप के बाद मुझे लगा कि यह दूसरी चुनौती स्वीकार करने का सही समय है और रॉयल्स इसके लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प है।’ रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले ने कहा,’हमने पिछले कुछ साल में बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन अभी भी काफी कुछ सीखना है । द्रविड़ की वापसी से हमारी तरक्की तेज होगी।’