— कार्यपालक निदेशक ने टीजीएम विभाग द्वारा निर्मित फिक्स्चर को टीपीटीएन विभाग को किया सुपुर्द
भोपाल।
बीएचईएल भोपाल के टीजीएम विभाग में अयोजित एक सादे कार्यक्रम में यूनिट के कार्यपालक निदेशक एसएम रामनाथन ने इंडियन नेवी के नए डिफेंस प्रॉडक्ट NA6401AZ (1350KW) मोटर की स्टेटर कोर को बिल्ड करने के लिए लगने वाले टीजीएम विभाग द्वारा निर्मित फिक्स्चर को टीपीटीएन विभाग को सुपुर्द किया। इस बड़े फिक्स्चर की सहायता से स्क्युड स्टेटर पंचिंग का कोर बिल्डिंग सटीकता से किया जाएगा।
श्री रामनाथन ने फीडर्स समूह द्वारा तत्परता से विभिन्न परियोजनाओं के लिए आवश्यक टूलिंग की समय पर आपूर्ति की अहमियत पर ध्यान आकर्षित करते हुए डिफेंस प्रोजेक्ट के इस प्रतिष्ठित ऑर्डर में लगने वाले महत्वपूर्ण फिक्स्चर के लिए विभाग की प्रशंसा की तथा कर्मचारियों का उत्सा बढाया।
इस कार्यक्रम में फीडर्स समूह के महाप्रबंधक रूपेश तैलंग, टीपीटीएन एवं सीईटी समूह के महाप्रबंधक आरएफ सिद्दीकी और टीपीटीएन इंजीनियरिंग एवं सीईटी समूह के महाप्रबंधक आकाश दाणी के अलावा वीवी खरे, अपर महाप्रबंधक (सीआईएम, पीआरएम, टीज़ीएम), प्रकाश वीर, अपर महाप्रबंधक (एफ़एनएक्स), सानीलाल टोप्पो, वरि. उपमहाप्रबंधक (टीजीएम), राजेश टोप्पो, वरि. उपमहाप्रबंधक (टीजीएम) तथा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।