दिल्ली,
बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर बजरंग पूनिया ने आज तक को दिए इंटरव्यू में जवाब दिया है. पूनिया ने कहा कि देश के प्रति बृज भूषण शरण सिंह की मानसिकता उजागर हुई है. यह विनेश का पदक नहीं था. यह 140 करोड़ भारतीयों का पदक था. विनेश के अयोग्य ठहराए जाने पर जश्न मनाने वाले, क्या वे देशभक्त हैं?
बता दें कि इससे पहले बृजभूषण सिंह ने फोगाट के अयोग्य होने पर कहा था कि वह खुश हैं. उनके इस सवाल पर पूनिया ने कहा कि हम बचपन से देश के लिए लड़ रहे हैं, वे हमें देशभक्ति सिखा रहे हैं. वे लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे हैं. पूनिया ने कहा कि हमने कभी नहीं बताया कि किस पहलवान के साथ छेड़छाड़ हुई. उसने विनेश का नाम लेकर अपराध किया है.
अगर लड़कियों में थप्पड़ मारने की हिम्मत होती तो आपको बहुत थप्पड़ लगते. पूनिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि बृजभूषण चोरी से लेकर देशद्रोह तक का हिस्ट्रीशीटर है. देश के प्रति बृज भूषण शरण सिंह की मानसिकता उजागर हुई है. यह विनेश का पदक नहीं था. यह 140 करोड़ भारतीयों का पदक था.
पूनिया ने कहा कि बृजभूषण शरण का बीजेपी समर्थन कर रही है. मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, हमने तय किया था कि हममें से कोई एक ही चुनाव लड़ेगा. अब पीएम मोदी से कोई उम्मीद नहीं है. मेरे खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल किया गया, मुझे डोप के आरोपों में प्रतिबंधित कर दिया गया.
पूनिया ने कहा कि विनेश के ओलंपिक से बाहर होने के बाद कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया. हमारे मुश्किल दिनों में कांग्रेस हमारे साथ खड़ी रही. इसके अलावा आप और अन्य विपक्षी दल भी हमारे साथ खड़े रहे. आप के साथ गठबंधन पर कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व फैसला करेगा, लेकिन इंडिया गठबंधन को मिलकर लड़ना चाहिए.
अनिल विज और एमएल खट्टर पर भी दिया जवाब
पूनिया ने कहा कि मैं खट्टर जी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप बृजभूषण के साथ हैं? जब मेडल जीतती है तभी आपकी बेटी होती है? हम विधानसभा और संसद में जंतर-मंतर में मुद्दे उठाते थे. महिला पहलवानों के लिए कानूनी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने के हकदार हैं
पूनिया ने साक्षी मलिक पर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि साक्षी मलिक हमारे साथ हैं. हम तीनों साथ हैं. हम अभी भी खेल में हैं. हम तीनों ने मिलकर जो लड़ाई शुरू की है, उसे हम खत्म करेंगे. साक्षी का फैसला राजनीति में न आने का था. बृजभूषण का हरियाणा में प्रचार करने के लिए स्वागत है. लोगों को तय करना है कि वे आरोपियों के साथ खड़े होना चाहते हैं या अपनी बेटियों के साथ.
पूनिया ने कहा कि पीएम मोदी से उम्मीदें रखने का कोई मतलब नहीं है. हमें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है. वहीं, खुद को राज्यसभी भेजे जाने पर कहा कि यह पार्टी को तय करना है. उन्होंने कहा कि अगर एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं हो रहा है तो मुझ पर डोप बैन नहीं लगता.
बृजभूषण शरण सिंह ने दिया था ये बयान
हरियाणा में 2024 विधानसभा की वोटिंग 5 अक्तूबर को होगी. चुनाव में जीत को लेकर राजनीतिक पार्टियां इस वक्त प्रचार में जुट गईं हैं. इसी बीच पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. फोगाट और पूनिया के कांग्रेस ज्वाइन करने पर भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता बृजभूषण शरण ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा और हुड्डा परिवार ने उनके खिलाफ साजिश रची है.
बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि विनेश पहलवान थी.अगर मैंने उसके साथ छेड़छाड़ की थी तो मुझे थप्पड़ मारना चाहिए. साथ ही बृजभूषण ने फोगाट पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह ओलंपिक में दूसरे खिलाड़ी का हक मारकर गई थी. जिस लड़की ने उसे ट्रायल में हराया था, उसी का हक मारकर हंगामा खड़ा कर दिया था. ऐसे में फोगाट के साथ जो हुआ, वह उसी की हकदार थी.