– गुजराती भवन और भेल ऑफीसर्स क्लब में पार्टीसिपेंट को गुजरात के ट्रेनर दे रहे प्रशिक्षण
भोपाल.
राजधानी के जम्बूरी मैदान पर 5 से 10 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले भोजपाल गरबा महोत्सव के लिए प्रशिक्षण शुरू हो गया है। 74 बंगला स्थित गुजराती भवन और भेल ऑफीसर्स क्लब में अलग-अलग बैचों में पार्टीसिपेंट को गुजरात के ट्रेनर प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रतिभागी भी उत्साह के साथ ट्रेनरों से अलग-अलग टिप्स और गरबा नृत्य की बारीकियां सीख रहे हैं। 2 अक्टूबर तक गुजरात के टें्रड ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजक भोजपाल गरबा महोत्सव के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि रविवार से दोनों जगहों पर प्रशिक्षण शुरू हो गया है। 2 अक्टूबर तक चलने वाले शिविर में गुजरात के ट्रेनरों द्वारा अलग-अलग बैचों में पार्टीसिपेंट को परंपरिक और आधुनिक तरीके से गरबा डांडिया का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभी 74 बंगला स्थित गुजराती भवन और भेल ऑफिसर्स क्लब में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जल्द ही शहर के दो और स्थानों पर प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा।
भोजपाल गरबा महोत्सव के संयोजक विकास वीरानी ने बताया कि यह पूरा आयोजन सांस्कृतिक और धार्मिक होगा। यहां माता रानी की आराधान के लिए आने वाले लोगों को आधार कार्ड और आईडी के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि गरबा महोत्सव के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुंबई के सेलिब्रिटी और टीवी एक्टर आयोजन में धूम मचाने आ रहे हैं।