मलयालम एक्टर विनायकन को हैदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, राजीव गांधी एयरपोर्ट पर नशे में हंगामा करने का आरोप

मलयालम फिल्म एक्टर विनायकन को शनिवार 7 सितंबर की शाम गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि एक्टर हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कथित तौर पर नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आई और एक्टर को शाम 6 बजे के करीब अरेस्ट कर लिया। RGI एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर के बालाराजू ने मामले की जानकारी दी है।

CISF के इंस्पेक्टर ने बताया कि विनायकन, कोच्चि से इंडिगो की फ्लाइट से आए थे और उन्हें गोवा जाना था। एक्टर ने एयरपोर्ट गेट स्टाफ के साथ गलत व्यवहार किया। उन्होंने यह भी बताया कि वह नशे की हालत में थे। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, बालाराजू ने कहा, ‘एक्टर शराब के नशे में थे और उन्होंने उस हालत में काफी हंगामा किया। जिसके बाद फौरन मामला दर्ज किया गया।’

विनायकन के खिलाफ मामला दर्ज
इसके बाद विनायकन को RGI एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया और उसके खिलाफ सिटी पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। बता दें कि पिछले साल 2023 में भी मलयालम एक्टर को एक पुलिस अधिकारी के काम में रुकावट पैदा करने और नशे की हालत में धमकी देने और गाली-गलौज करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अभिनेता ने कथित तौर पर एर्नाकुलम टाउन नॉर्थ पुलिस स्टेशन में हंगामा किया था, जहां पुलिस ने उन्हें उनके अपार्टमेंट में उनकी पत्नी के साथ विवाद के सिलसिले में बुलाया था।

विनायकन ने पूर्व CM पर किया था कमेंट
विनायकन पर केरल पुलिस एक्ट की धारा 118(ए) और 117(ई) के तहत मामला दर्ज किया गया था। बाद में मेडिकल जांच के बाद उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था। पुलिस ने कहा था कि एक्टर ने पहले भी पुलिस स्टेशन में इसी तरह का हंगामा किया था। इसके अलावा, विनायकन ने पहले भी में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने और MeToo मुहीम के दौरान कमेंट करने के कारण विवादों में रहे थे।

About bheldn

Check Also

रतन टाटा के ल‍िए दिलजीत ने रोक दिया कॉन्सर्ट, बोले- वो जिंदगी बेदाग तरीके से जीकर गए…

भारत के दिग्गज उद्योगपतियों में से एक रतन टाटा के निधन से देशभर में शोक …