रामलीला की तैयारी को लेकर रिहर्सल में जुटे कलाकर

भोपाल।

विविध कला विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाली रामलीला के पूर्व समस्त कलाकर और कार्यकर्ता रामलीला की तैयारियों में जुट गए हैं। रिहर्सल का विधिवत शुभारंभ समिति के समस्त कलाकारों की उपस्थिति में विधि—विधान से किया गया। समिति के महासचिव आरएस अरोरा ने बताया कि इस वर्ष रामलीला को और भी भव्य, मर्यादित और गरिमामयी तरीके से किया जाएगा। यह इस विविध कला रामलीला का 65 वां वर्ष है। यह रामलीला से 3 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 15 अक्टूबर तक चलेगी, उसके पश्चात दशहरा पर रावण दहन के बाद राम राज्याभिषेक से साथ रामलीला का समापन होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्ययोजना में शिवप्रसाद साहू, केसी शर्मा, सुरेश सोनपुरे, राजेश बर्मन, डीके व्यास, योगेश सराठे, अभय सक्सेना, योगेश जाटव, राकेश मालविया, आरएन तिवारी, कपिल महापात्र, योगेश जाटव, एपी सिंह, वाल्मीकि सोनी, आलोक भार्गव आदि सक्रिय हैं।

About bheldn

Check Also

विजय दशमी पर्व पर पुलिस विभाग के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद आलोक शर्मा

भोपाल। सांसद आलोक शर्मा विजय दशमी पर्व पर पुलिस विभाग के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में …