बदलापुर,
बदलापुर में एक बार फिर से दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस बार 22 साल की एक लड़की से रेप की घटना हुई है. बदलापुर में रहने वाली पीड़िता का परिचय कुछ दिन पहले शिरगांव में रहने वाली भूमिका मेश्राम से हुआ था. 4 दिन पहले भूमिका ने पीड़िता और उसके दो दोस्तों को अपनी जन्मदिन पार्टी पर घर बुलाया था.
पूरी रात पार्टी करने के बाद भूमिका ने पीड़िता की ड्रिंक में बेहोशी की दवा मिला दी थी. इसके बाद लड़की बेहोश हो गई. बेहोश लड़की के साथ उसके साथ आए दोनों दोस्तों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. दूसरे दिन सुबह जब लड़की घर नहीं लौटी, तो उसके माता-पिता ने भूमिका से संपर्क किया.
बेहोशी का असर कम होने पर रेप का पता चला
भूमिका ने कहा कि आपकी बेटी शराब पीकर यहां गिर गयी है. बाद में माता-पिता के साथ पीड़िता घर लौटी. बेहोशी का असर कम होने के बाद उसे अहसास हुआ कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है. तब उसने अपने माता-पिता को इस बारे में बताया. माता-पिता ने तुरंत अपनी बेटी को लेकर पुलिस थाने पहुंचे और पीड़िता ने पूरी जानकारी पुलिस को दी.
उसके बाद में जब पुलिस ने युवती की मेडिकल जांच कराई तो पता चला कि उसके साथ रेप हुआ है. फिर पुलिस ने सतारा से आए शिवम राजे (22) और संतोष रूपवते (40) और बेहोशी की दवा देने वाली भूमिका मेश्राम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
बदलापुर पूर्व पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किरण बालवडकर ने बताया कि बदलापुर पूर्वी थाना क्षेत्र में 4 और 5 सितंबर के बीच एक जन्मदिन की पार्टी में गई युवती और उसके दो दोस्त मौजूद थे. केक काटने के बाद शराब पीकर युवती के साथ रेप किया गया. लड़की यह नहीं बता सकी कि यह किसने किया, क्योंकि वह बेहोश थी. यह तो उसे बेहोशी की दवा दी गई थी या फिर कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया गया था. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.