नई दिल्ली:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिन के अमेरिका दौरे पर हैं। वहां उन्होंने फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले लोगों में जो डर था, वह अब खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी जी का 56 इंच का सीना, भगवान से सीधा संपर्क, यह सब अब इतिहास बन गया है।’ यह बात राहुल गांधी ने वर्जीनिया के हेरंडन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि आम चुनावों के बाद भारत में ‘कुछ बदलाव जरूर आया है।’ उन्होंने कहा कि डर का माहौल गायब हो गया है। राहुल गांधी ने कहा, ‘बीजेपी और पीएम ने मीडिया और एजेंसियों के दबाव से लोगों में बहुत डर पैदा कर दिया था। लेकिन चुनाव परिणाम के बाद यह डर पल भर में गायब हो गया। इस डर को फैलाने में उन्हें बरसों लग गए, बहुत प्लानिंग और पैसा लगाया, लेकिन इसे खत्म होने में बस एक पल लगा।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं संसद में प्रधानमंत्री को सामने देखता हूं और मैं आपको बता सकता हूं कि मोदी जी का 56 इंच का सीना, भगवान से सीधा संपर्क, यह सब अब इतिहास बन गया है।’ आरएसएस पर हमला बोलते हुए कांग्रेस सांसद ने RSS पर कुछ राज्यों को दूसरों से कमतर बताने के लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरएसएस ऐसा इसलिए कहता है क्योंकि वे भारत को नहीं समझते हैं।
‘मैं उनके प्रति सहानुभूति रखता हूं’
राहुल गांधी ने कहा, ‘भारत भाषाओं, परंपराओं, धर्म का एक संघ है। जब भारतीय लोग अपने धार्मिक स्थानों पर जाते हैं, तो वे अपने देवता के साथ विलीन हो जाते हैं। यह भारत की प्रकृति है। बीजेपी और आरएसएस की गलतफहमी यह है कि वे सोचते हैं कि भारत एक अलग-अलग चीजों का पूरा समूह है। मैं नरेंद्र मोदी से नफरत नहीं करता। मैं उनके दृष्टिकोण से सहमत नहीं हूं लेकिन मैं उनसे नफरत भी नहीं करता, कई क्षणों में मैं उनके प्रति सहानुभूति रखता हूं।’